Scholarship By Kotak Mahindra: चाणक्य स्कॉलरशिप
चाणक्य यूनिवर्सिटी द्वारा ऐसे मेधावी विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली है या परीक्षा दे रहे हैं व चाणक्य यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के इच्छुक हैं।
मानदंड
चाणक्य यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं। आवेदकों ने कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त किये हों। आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इनाम/लाभ:2.5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष
अंतिम तिथि: 15-04-2023
आवेदन कैसे करें: इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक: www.b4s.in/iams/CUAMS1
Scholarship By Kotak Mahindra विवरण:
कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा तमिलनाडु के उन सभी विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा को जारी रखने में सहायता देने के उद्देश्य से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं जो सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं।
मानदंड: वे सभी विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं जो तमिलनाडु के निवासी हैं और इंजीनियरिंग, मेडिकल (एमबीबीएस) और इंटीग्रेटेड लॉ के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थानों (एनआईआरएफ मान्यता प्राप्त) में ग्रेजुएशन के पहले वर्ष में नामांकित हैं। आवेदकों को न्यूनतम 80% अंकों के साथ तमिलनाडु के सरकारी स्कूलों से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए (नोट – अनाथ व विकलांग बच्चों के लिए, कम
अंक होने पर भी विचार किया जा सकता है)। आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 5,00,000 रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
- इनाम/लाभ:
प्रति वर्ष 2 लाख* रुपए तक - *नियम और शर्तें लागू
- अंतिम तिथि: 12-03-2023
आवेदन कैसे करें: इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक: www.b4s.in/iams/KMBSR1
Scholarship By Kotak Mahindra- कीप इंडिया स्माइलिंग फॉउण्डेशनल स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर स्पोर्ट्सपर्सन एंड इंडिवीजुअल्स
विवरण: कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड (Colgate-Palmolive (India) Limited) द्वारा युवा विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करके उनकी शैक्षणिक / कैरियर की इच्छाओं को पूरा करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य ऐसे योग्य और मेधावी उम्मीदवारों को मूलभूत सहायता प्रदान करना है, जिनके पास सपनों को पूरा करने के लिए संसाधनों की कमी हो।
मानदंड:
दूसरों की मदद करने वाले ग्रेजुएट व्यक्ति जो जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने या उन्हें खेल प्रशिक्षण प्रदान करने जैसी गतिविधियों में शामिल हों।
खिलाड़ी आवेदक जिन्होंने पिछले 2/3 वर्षों में राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य/देश का प्रतिनिधित्व किया हो। उन्हें राष्ट्रीय रैंकिंग में 500 के भीतर/राज्य रैंकिंग में 100 के भीतर स्थान मिला हो। इनकी उम्र 9 से 20 साल के बीच होनी चाहिए। सभी आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
इनाम/लाभ:चयनित उम्मीदवार 3 वर्षों तक प्रति वर्ष 75,000 रुपए की स्कॉलरशिप राशि का लाभ उठा सकते हैं।
- अंतिम तिथि: 31-03-2023
- आवेदन कैसे करें: इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
- आवेदन लिंक: www.b4s.in/iams/KSSI2
- Also Read-https://www.indiamoods.com/unesco-report-on-sex-education-only-20-of-countries-have-laws-on-sex-education-39-have-national-policies/
courtesy – buddy4study.com