संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशला दत्त (Trishala Dutt) कई दिनों से कोई पोस्ट शेयर नहीं कर रही थीं. वे अपने बॉयफ्रेंड की अचानक मौत से बिल्कुल टूट गई थीं. अब त्रिशला धीरे-धीरे इस दर्द से निकलने की कोशिश कर रही हैं. हाल ही में त्रिशला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी है. दरअसल Trishala Dutt ने अपने बॉयफ्रेंड को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस हफ्ते के अंत में खुद को उठाकर, तैयार होकर और मुस्कराते हुए अपनी एक करीबी दोस्त की शादी में पहुंची. मेरी बेस्टफ्रेंड और दुल्हन दोनों ही बहुत सुंदर लग रहे थे.’
संजय दत्त की बेटी बोली- मुश्किल भरे थे कुछ दिन
Trishala Dutt ने आगे लिखा, ‘ये कुछ हफ्ते मेरे लिए बहुत मुश्किल भरे रहे और मैं खुद को संभालने की पूरी कोशिश कर रही हूं. मैं उसे बहुत याद करती हूं. मैं उससे बहुत प्यार करती हूं. वो मुझे उतना ही चाहता था जितना मैं उसे.’ त्रिशला ने ये इमोशनल मैसेज तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा. त्रिशला इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और फैन्स भी उनकी इस तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं. http://www.indiamoods.com/karan-johar-multistarar-movie-kalank-trailer-released/
संजय दत्त की बेटी ने इंस्टा पर शेयर किया दर्द
Trishala Dutt के बॉयफ्रेंड की मौत 2 जुलाई को हुई थी. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए त्रिशला ने इस बात की जानकारी दी थी. बॉयफ्रेंड की मौत के बाद उनको गहरा सदमा लगा था. लेकिन अब त्रिशला खुद को संभाल रही हैं. त्रिशला दत्त संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. त्रिशला दत्त की 8 साल की उम्र में ही उनकी मां ऋचा शर्मा का निधन हो गया था, उसी समय से वह अपनी मौसी के पास रहती हैं.

त्रिशला दत्त ने न्यूयॉर्क के ‘जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस’ से लॉ की पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क की हॉफ्स्ट्रा यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री भी हासिल की है. लेकिन इन दिनों त्रिशला दत्त फैशन इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.