India Men’s Hockey Team Beats Spain- ओलंपिक में भारत की शानदार वापसी, रूपिंदरपाल ने दागे दो गोल

hockey
hockey

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मेडल की उम्मीद बरकरार रखी है (India Men’s Hockey Team Beats Spain). टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में स्पेन को 3-0 से हराया. रूपिंदर पाल सिंह (Rupinder pal Singh) ने दो गोल किए.

रूपिंदर पाल सिंह के दो गोल की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में करारी शिकस्त से उबरकर जोरदार वापसी करते हुए ओलंपिक की पुरुष हॉकी स्पर्धा के Pool-A में मंगलवार को तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से हराया। दुनिया की नौवें नंबर की टीम स्पेन के खिलाफ भारत की ओर से रूपिंदर (15वें और 51वें मिनट) ने दो जबकि सिमरनजीत सिंह (14वें मिनट) ने एक गोल दागा।

India Men’s Hockey Team Beats Spain-मेडल की उम्मीद बरकरार

भारतीय टीम ने मैच में अच्छी शुरुआत की. पहले क्वार्टर के अंतिम समय में टीम ने स्पेन पर दबाव बढ़ाया. 14वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. फिर 15वें मिनट में रूपिंदर पाल सिंह ने गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया. दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं. हाफ टाइम तक भारतीय टीम 2-0 से आगे थी.

hockey tokyo 2020
hockey tokyo 2020

यह भी पढ़ें: Lovlina Borgohain In Tokyo2020-दूसरी मेरीकॉम बनने से बस एक कदम दूर हैं भारतीय मुक्केबाज़ लवलीना

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारा था भारत

दुनिया की चौथे नंबर की टीम भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर विजयी शुरुआत की थी लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में उसे 1-7 की करारी हार का सामना करना पड़ा था। स्पेन की टीम अब तक टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। टीम ने अपने पहले मैच में अर्जेन्टीना से 1-1 से ड्रॉ खेला था जबकि दूसरे मैच में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें:India In Tokyo Olympics-पीवी सिंधू, मैरीकॉम और मनिका की दमदार शुरुआत, सानिया और अंकिता की जोड़ी बाहर

India Men’s Hockey Team Beats Spain- अब अर्जेंटीना से भिड़ेगा भारत

भारत अपने अगले मैच में बृहस्पतिवार को पिछले ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना से भिड़ेगा। किसी भी टीम के लिए मनोबल तोड़ने वाली हार से एक दिन के भीतर उबरना बेहद मुश्किल होता है लेकिन भारत स्पेन के खिलाफ मंगलवार को भारतीय टीम अधिक संगठित दिखी। मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने शुरुआत से ही विरोधी टीम पर दबाव बनाया और शुरुआती 10 मिनट में गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखने में सफल रही।