Rumit Singh Thakur Arrested- सवर्ण समाज के लोगों का गुस्सा फूटा, रिहाई की मांग पर जुटे समर्थक

(Devbhoomi Kshatriya Sangathan
Influx of tourists in Shimla

Rumit Singh Thakur Arrested-देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी के (Rumit Thakur arrested) बाद सवर्ण समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. रविवार रात नाहन पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की सूचना के बाद से ही देवभूमि क्षत्रिय संगठन से जुड़े कार्यकर्ता जिला मुख्यालय नाहन में एकत्रित होना शुरू हो गए और सुबह करीब 10 बजे से ही पुलिस थाना नाहन का घेराव कर डाला. इस दौरान कार्यकर्ता नाहन पुलिस थाना के बाहर सड़क पर लगातार सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर की रिहाई की मांग कर रहे हैं.

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग को लेकर संघर्ष कर रहे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर को सिरमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खबर की पुष्टि एडिशनल एसपी बबिता राणा ने की है। यह गिरफ्तारी आज सुबह की गई है। रुमित सिंह ठाकुर को देर रात पूछताछ के लिए बुलाया गया था व गिरफ्तार नहीं किया गया था। उन्होंने बताया रुमित सिंह ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक मामले में पंचायत प्रधान को सार्वजनिक जगह पर आपत्तिजनक शब्द कहे गए थे। जिसको लेकर दलित मोर्चा ने शिकायत दर्ज की थी। उसी के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है।

Rumit Thakur arrested

वहीं, देवभूमि क्षत्रिय संगठन के (Devbhoomi Kshatriya Sangathan) कार्यकर्ताओं का नाहन पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है. वहीं, देवभूमि क्षत्रिय संगठन के महासचिव योगेश ठाकुर ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रूमित सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की है.

Rumit Singh Thakur Arrested

उन्होंने कहा कि जब तक रुमित सिंह ठाकुर को रिहा नहीं किया जाता है तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे.उन्होंने रुमित सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर सरकार व पुलिस प्रशासन पर भी निशाना साधा है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द रुमित ठाकुर को रिहा किया जाए, अन्यथा वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. एडिशनल एसपी बबीता राणा ने कहा कि माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे शांति व संयम बनाए रखें जो भी कार्रवाई की जा रही है कानून के दायरे में ही की जा रही है।

https://www.indiamoods.com/swarn-commission-will-be-formed-in-himachal-government-issued-notification/

Rumit Singh Thakur Arrested-दलित शोषण मुक्ति मंच ने धमकाने का आरोप लगाया

Rumit Singh Thakur Arrested
Rumit Singh Thakur Arrested

बता दें कि बीते शनिवार को दलित शोषण मुक्ति मंच ने एसपी सिरमौर को एक पत्र सौंपा था, जिसमें सोशल मीडिया पर दलित वर्ग को धमकाने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद देर रात नाहन पुलिस द्वारा रुमित ठाकुर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया और आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद से ही नाहन में कार्यकर्ता रुमित सिंह ठाकुर की रिहाई पर अड़े हैं.