ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के करीब (Road To Tokyo) राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक फर्राटा रनर दुती चंद (Runner Dutee Chand) का लक्ष्य टोक्यो खेलों में बेहतर समय के साथ 100 मीटर फाइनल में जगह बनाना है। दुती अब तक 11.15 सेकेंड के ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय को हासिल करने में नाकाम रही हैं लेकिन विश्व रैंकिंग के आधार पर उनके टोक्यो खेलों में जगह बनाने की उम्मीद है। स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले 56 धावकों में से 33 क्वालीफिकेशन समय के आधार पर जगह बनाएंगे जबकि बाकियों का चयन रैंकिंग के आधार पर होगा।
Road To Tokyo

पच्चीस साल की दुती का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11.22 सेकेंड है और अभी वह विश्व एथलेटिक्स रोड टू टोक्यो सूची में 42वें स्थान पर चल रही हैं। इस सूची में वे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने बेहतर समय निकालकर स्पर्धा में जगह बना ली है। क्वालीफिकेशन की अंतिम समय सीमा 29 जून है और स्पर्धा में जगह बनाने वालों की अंतिम सूची एक जुलाई को जारी होगी।
यह भी पढ़ें: विश्व कुश्ती दिवस के दिन गिरफ्तार हुए पहलवान सुशील कुमार, खेल जगत से आ रही मिली-जुली प्रतिक्रिया
National Interstate Championship में करेंगी प्रयास
दुती ने Online Press Conference में कहा, ‘मैं 21 जून को इंडियन ग्रां प्री 4 और National Interstate Championship (25 से 29 जून) के दौरान 11.15 सेकेंड के समय को हासिल करने का प्रयास करूंगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई करने की उम्मीद है।’
Road To Tokyo
उन्होंने कहा, ‘टोक्यो में मेरा लक्ष्य 11.10 सेकेंड से कम समय में रेस पूरी करना है। ओलंपिक सबसे बड़ी प्रतियोगिता है, काफी धावक हैं जो 11 सेकेंड के आसपास या इससे कम समय लेती हैं।’
यह भी पढ़ें: Indian Olympic Association के निर्देश-कोविड से उबरे खिलाड़ी तुरंत लगवाएं वैक्सीन