Remembering Sushant Singh- पहली डेथ एनिवर्सरी पर अंकिता ने शेयर किये Unseen Photos-Videos

Sushant-Singh-Rajput
file

Remembering Sushant Singh- सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनके फैंस और फ्रेंडज़ उन्हें याद कर रहे हैं। सुशांत ने 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई पाई गई थी। हालांकि उनकी मौत आझ तक एक अनसुलझी पहेली है लेकिन सीबीआई जांच चल रही है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल पूरा हो गया है ऐसे में सेलेब्स से लेकर अभिनेता के फैंस उनकी याद में भावुक हो रहे हैं। सुशांत की पहली पुण्यतिथि पर उनके फैंस भी एक बार फिर से उन्हें न्याय दिलाने की मांग में जुट गुए हैं। सोशल मीडिया पर जहां सभी सुशांत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं उन्हें न्याय दिलाने के अभियान ने भी जोर पकड़ लिया है।

Remembering Sushant Singh

दूसरी ओर सुशांत सिंग राजपूत की लॉन्ग टाइम गर्ळफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे ने उनके साथ ली गई कुछ अनसीन तस्वीरें और कुछ वीडियोज़ सोशल मीडिया पर साझा किये हैं। एक्स ब्वॉयफ्रेंड की याद में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इंस्टाग्राम पर कई सारी अनसीन तस्वीरें और कुछ बेहद खास वीडियो शेयर किये। इनमें से एक वीडियो 2011 की दीवाली सेलेब्रेशन का है। जहां सुशांत अंकिता के साथ खूब झूम रहे हैं। अंकिता और सुशांत एक दूसरे की कंपनी को इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं। इन्हे पोस्ट करते हुए अंकिता ने लिखा सिर्फ यादें ही रह गईं। फिर मिलेंगे चलते चलते।

यह भी पढ़ें- सुशांत मामले में शिवसेना ने सामना में लिखा लेख, मुंबई पुलिस को बदनाम करने वाले माफी मांगें

भूमि पेडनेकर ने कहा- तुमने मुझे वो दुनिया दिखाई जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा

sushant_singh_rajput

https://www.instagram.com/p/CQFgfKXhnoi/?utm_source=ig_web_copy_link

सुशांत सिंह को याद करते हुए एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लिखा- तुम्हारे सवालों और हमारी बातचीत को बहुत याद करती हूं. तारों से लेकर अनजानी चीजों तक, तुमने मुझे वो दुनिया दिखाई जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा था. मुझे उम्मीद है कि तुम्हें शांति मिल गई होगी. ओम शांति.

यह भी पढ़ें-#SushantSinghRajputDeathCase- बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को ज़मानत दी,शोविक की याचिका खारिज

Remembering Sushant Singh

सुशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट को ‘मेमोरलाइज्ड’ कैटेगरी में डाल दिया गया है. किसी के गुजर जाने के बाद उनकी याद में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को सहेज कर रखा है।
इंस्टाग्राम में आज भी सुशांत के फैंस की तादाद करोड़ों में है. सुशांत की मौत के वक्त यह 9 मिलियन था जो कि अब खबर लिखने तक 13.3 मिलियन के आंकड़े को और चार दिन बाद दो मिलियन फॉलोअर्स और जुड़ गए थे.आज एक साल बाद उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 13 मिलियन हो गई है. आज एक साल बाद उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 13 मिलियन हो गई है. 

सुशांत का आख‍िरी पोस्ट था मां के नाम

पिछले साल निधन से पहले सुशांत इंस्टाग्राम पर कई दिनों तक एक्ट‍िव नहीं थे. उन्होंने मरने से 11 दिन पहले 3 जून को अपना आख‍िर पोस्ट साझा किया था. उनका अंतिम पोस्ट मां के नाम था। बता दें कि सुशांत मां से बेहद प्यार करते थे। महज़ 16 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मां को खो दिया था।

यह भी पढ़ें-#SushantSinghRajputcase- NCB ने रिया पर दर्ज किया केस, कंगना बोलीं- केन्द्र सुरक्षा दें तो खोलेंगी कई और राज़़

बता दें सुशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट को ‘मेमोरलाइज्ड’ कैटेगरी में डाल दिया गया है. किसी के गुजर जाने के बाद उनकी याद में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को सहेजकल रखा जाता हैष जिसे मेमोरालाइज्ड कैटेगरी कहा जाता है