Rajkummar Rao and Patralekhaa Marriage: चंडीगढ़ के सुखविलाज़ में हुई राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी

mr n mrs rao

Rajkummar Rao and Patralekhaa Marriage-राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंध गए हैं. पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि मैंने आज शादी कर ली है. मेरा प्रेमी, मेरा क्राइम पार्टनर, मेरा परिवार, मेरी आत्मा साथी… पिछले 11 वर्षों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है!

दोनों ने शनिवार को चंडीगढ़ में सगाई की थी. साल 2010 से साथ नजर आ रहे राव और पत्रलेखा ने न्यू चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिज़ॉर्ट में एक पार्टी दी. इस पार्टी में फिल्मकार फराह खान और अभिनेता साकिब सलीम के अलावा उनके कुछ बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए.

Rajkummar Rao and Patralekhaa Marriage

इस फंक्शन की थीम ब्लैक एंड व्हाइट रखी गई थी, जिसमें होने वाले दु्ल्हे और दुल्हन समेत सभी लोग व्हाइट और ब्लैक आउटफिट में ही दिखाई दे रहे थे.
बॉलीवुड कॉरियोग्राफर फराह खान भी राजकुमार और पत्रलेखा की सगाई की गवाह बनी.

raj kumar rao patralekha

Rajkummar Rao and Patralekhaa Marriage

शादी में आए मेहमानों में उन्हें भी देखा जा सकता है.राजकुमार राव ने घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा को शादी के लिए प्रपोज किया. उन्होंने अपनी जेब से अंगूठी निकाली और पत्रलेखा से पूछा कि “क्या तुम मुझसे शादी करोगी?”

rao lekha

इस पर पत्रलेखा ने हां में जवाब दिया और कहा कि “हां राजकुमार राव मैं तुमसे शादी करूंगी”. इसके बाद वो भी घुटनों पर बैठ गईं. राजकुमार राव और पत्रलेखा एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया.

चंडीगढ़ के सबसे आलीशान रिजॉर्ट में की शादी

mr rao
mr rao

यह रिजॉर्ट चंडीगढ़ का सबसे आलीशान रिजॉर्ट है, जिसका नाम है- दि ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट. यह रिजॉर्ट जंगल के बीच 800 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है.
यहां पर्सनल स्वीमिंग पूल, स्पा और डाइनिंग एरिया जैसी सुविधाएं मौजूद हैं जो गेस्ट को किसी तरह की कमी महसूस नहीं होने देंगी. यह तमाम खूबियों वाला रिजॉर्ट बेहद खूबसूरत है.

सुखविलाज़ का एक रात का किराया है 6 लाख

राजकुमार राव ने ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट के कोहिनूर पैलेस को अपनी वेडिंग के लिए चुना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वेन्यू की एक रात का किराया 6 लाख रुपये है. यहां का सबसे सस्ता स्पा भी आम लोगों के लिए काफी बेहद महंगा है.