Rajasthan Budget 2023-24-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में बजट पेश किया। इस दौरान करीब 10 मिनट तक वे पिछले साल का बजट पढ़ते रहे। भूल का अहसास होने पर नया बजट पेश किया गया। इस गलती के लिये गहलोत की
सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। जबकि बजट पेश करने के दौरान गहलोत ने कहा ‘विपक्ष के साथियों से कहना चाहूंगा कि ऐसा नहीं है कि मैं अगले चुनाव को सामने देखकर ऐसा बजट पेश कर रहा हूं … मैं 2028 को देखकर बजट पेश कर रहा हूं।
शानदार बजट … राजस्थान कोई सरकार विरोधी लहर नहीं, हमारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंच रहा है। 2028 लक्ष्य है मेरा… इसलिए मैं ये सारी योजनाएं ला रहा हूं।’
Rajasthan Budget 2023-24-‘महंगाई राहत पैकेज’ की घोषणा
आगामी वित्त वर्ष के बजट को राज्य के लिए नई सुबह का ऐलान बताते हुए शुक्रवार को कहा कि इसमें विकास का नया ‘जीपीएस’ है। गहलोत ने भरोसा जताया कि राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में
कांग्रेस सरकार ‘रिपीट’ होगी। गहलोत ने अपने मौजूदा कार्यकाल का पांचवां व अंतिम बजट शुक्रवार को पेश किया। इसमें गहलोत ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुल मिलाकर 19,000 करोड़ रुपये के ‘महंगाई राहत पैकेज’ की घोषणा की। इसमें गरीबों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर व हर महीने फूड किट देना, 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त व 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देना शामिल है।
बजट पेश करने के बाद गहलोत ने ट्वीट किया,’ ये बजट राजस्थान में एक नई सुबह का ऐलान है। इसमें विकास का नया जीपीएस है जो हमारी राजस्थान की प्रगति की गाड़ी को अपने गंतव्य स्थान तक जल्दी पहुंचाएगा।’
वहीं बजट बाद के संवाददाता सम्मेलन में गहलोत ने कहा,’ आम लोगों का जो मूड है उससे मुझे लगता है कि सरकार इस बार ‘रिपीट’ होगी।’ राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
गहलोत ने कहा कि जनता ने उनकी सरकार के ‘गुड गवर्नेंस’ को परखा है और अभी तक भी राज्य में ‘सरकार विरोध में कोई लहर नहीं है कोई बातचीत नहीं हो रही है।’
Rajasthan Budget 2023-24-बजट में विकास का नया ‘जीपीएस’ , राजस्थान में नई सुबह का ऐलान: गहलोत
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘2028 के विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखकर लाए गए ‘बचत राहत बढ़त’ वाले बजट से समाज का हर वर्ग खुश है परंतु भाजपा जनता के बजट से दुखी है। इनका दर्द मैं समझता हूं क्योंकि जनता
अब इन्हें 2028 तक विपक्ष में बिठाने वाली है। बजट भाषण के दौरान भी गहलोत ने इसका जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहूंगा कि आप लोगों को लगता होगा कि अगला चुनाव आ रहा है इसलिए ऐसा बजट पेश हो रहा है
… गलत है ये …चार साल में हमने जो बजट पेश किए, एक के बाद एक… वे राज्य में नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं।”
Rajasthan Budget 2023-24
पांच मार्च को ही होगी नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा: मांडविया नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक चिकित्सा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए नीट-पीजी की परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पांच मार्च को आयोजित की जाएगी। मांडविया ने प्रश्नकाल में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि मंत्रालय ने उन एमबीबीएस अभ्यर्थियों के लिए इंटर्नशिप की कट-ऑफ बढ़ा दी है जिनकी इंटर्नशिप अभी पूरी नहीं हुई है ताकि कोई परीक्षा से वंचित नहीं रहे। गोगोई ने नीट-पीजी 2023 परीक्षा को कुछ दिन के लिए स्थगित करने की उम्मीदवारों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्रालय का रुख जानना चाहा था। मांडविया ने जवाब में कहा, ‘‘परीक्षा पांच मार्च को ही होगी और इसकी घोषणा पांच महीने पहले की जा चुकी है। जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है, वे तैयारी कर रहे होंगे।” उन्होंने कहा, ‘‘पहले परीक्षाएं सात-आठ महीने देरी से होती थीं और बाद में चार महीने तक की देरी हो रही थीं। अगर मैं परीक्षाएं इसी तरह विलंब से कराता रहूं तो कैसी स्थिति बन जाएगी। इसे दुरुस्त करना बहुत जरूरी है।” कुछ अभ्यर्थी और चिकित्सक अपनी इंटर्नशिप पूरी होने में देरी का हवाला देते हुए नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। मांडविया ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों ने उनसे मिलकर भी इस बाबत बात की थी और मंत्री ने उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया और समझाया। कुछ डॉक्टरों समेत नीट-पीजी के कुछ अभ्यर्थियों ने मंगलवार को परीक्षा स्थगित करने की मांग करते हुए यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट-पीजी परीक्षा के लिए अनिवार्य एक साल की इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ 30 जून से बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी है।