Railway Group D recruitment-रेलवे भर्ती बोर्ड ने 8 दिसंबर को जारी नोटिस में अंतर्गत कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 23 फरवरी 2022 से किये जाने की घोषणा की है। रेलवे में एक लाख से अधिक पदों वाली ग्रुप डी भर्ती 2019 (CEN No. RRC-01/2019) के लिए यह महत्वपूर्ण अपडेट हम लेकर आए हैं। Railway Recruitment Board द्वारा ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए RRC Level 1 Recruitment के लिए Application Correction Window कल 15 दिसंबर 2021 से ओपेन की जाएगी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों के आवेदन को गलत फोटो व Signature Upload के चलते बोर्ड द्वारा निरस्त किया गया है उनके पास अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने का एक और मौका है। RRB द्वारा इन उम्मीदवारों को ग्रुप डी (RRC Level 1) के आवेदन में निर्धारित मानकों के अनुसार फोटो व हस्ताक्षर फिर अपलोड करने के लिए 26 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया है।
4.85 लाख एप्लीकेशन्स हुई हैं निरस्त
रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में 8 दिसंबर 2021 को नोटिस जारी करते हुए आरआरसी लेवल 1 भर्ती 2019 के अंतर्गत निरस्त किए गए आवेदनों में सुधार के लिए Application Correction Window को एक बार फिर से ओपेन करने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें: Top government jobs of this week- नेवी से लेकर रेलवे और बैंक तक ये नौकरियां हैं आपके लिये
Railway Group D recruitment
बोर्ड के नोटिस के अनुसार, आरआरसी लेवल 1 (RRB GROUP D) भर्ती के लिए आवेदन के लिए कुल उम्मीदवारों में से 4,85,607 उम्मीदवारों की Application ‘Invalid’ photograph and/or signature के चलते निरस्त की गई हैं।
करेक्शन कैसे करें
जिन उम्मीदवारों के आवेदन को निरस्त किया गया है, उन्हें RRB ग्रुप D Application Correction के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की अपने जोन की सम्बन्धित वेबसाइट पर विजिट करना होगा।इसके बाद सम्बन्धित भर्ती (CEN No. RRC-01/2019) के सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले Application Correction link पर क्लिक करना होगा।
सही फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को मांगे गये अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना सही फोटो और हस्ताक्षर अपलोड सकेंगे।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन स्टेप से पहले RRC Level 1 Recruitment 2019 Notification के दिए गए विवरणों के अनुसार अपना फोटो और हस्ताक्षर पहले से scan and save कर लें।