Rahul shares rape victim’s family Pic- पीड़िता के मां-बाप की फोटो शेयर कर फंसे राहुल गांधी, ट्वीट हटाने और कार्रवाई की मांग

rahul
rahul

Rahul shares rape victim’s family Pic- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCHRP)) ने दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या मामले की पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से साझा की गई तस्वीर को लेकर बुधवार को ट्विटर इंडिया से कहा है कि वह इस पोस्ट को हटाए तथा कांग्रेस नेता के ट्विटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई करे। उधर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने आयोग के इस कदम को ‘राजनीति से प्रेरित’ कहा है।

Rahul shares rape victim’s family Pic

rahul with rape victims family

बाल आयोग की ओर से ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि किसी भी नाबालिग पीड़िता के परिवार की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करना कानू का उल्लंघन है। आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने ट्विटर इंडिया को भेजा गया पत्र साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘एक पीड़ित बच्ची के माता पिता की फ़ोटो ट्वीट कर उनकी पहचान उजागर कर पॉक्सो कानून का उल्लंघन करने पर एनसीपीसीआर ने संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी कर श्री राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं पोस्ट हटाने के लिए कहा है।’

यह भी पढ़ें: Rahul On Tractor-ट्रेक्टर चलाकर संसद गेट तक पहुंचे राहुल, कहा- वापस लेने होंगे तीनों कृषि कानून

पीड़ित के परिवार से की थी मुलाकात

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बुधवार को यहां उस 9 वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात कर पूरी मदद का भरोसा दिलाया जिसकी पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बच्ची के परिवार ने उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘माता-पिता के आंसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है। और न्याय के लिए इस रास्ते पर मैं उनके साथ हूं।’

Rahul shares rape victim’s family Pic

अनिल कुमार, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-‘यह राजनीति से प्रेरित कदम है। बेहतर होता कि आयोग केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर पूछता कि इतनी जघन्य घटना कैसे हुई।’…बच्ची के परिवार से मुलाकात का कई चैनलों ने प्रसारण किया। कई लोगों ने ट्वीट किया। क्या सबके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा? यह केंद्र सरकार की विफलता को छिपाने की कोशिश है।’

यह भी पढ़ें:RAFALE विमान सौदे का मुद्दा फिर गरमाया, कांग्रेस ने ट्विटर पर छेड़ा संग्राम, राहुल बोले-फ्रांस में जांच तो यहां क्यों नहीं?