Rahul On Tractor-ट्रेक्टर चलाकर संसद गेट तक पहुंचे राहुल, कहा- वापस लेने होंगे तीनों कृषि कानून

rahul deepender
rahul deepender

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को ट्रेक्टर चलाकर (Rahul On Tractor) संसद भवन परिसर के गेट तक पहुंचे और कहा कि केंद्र को इन तीनों कानूनों को वापस लेना होगा। उनके साथ मौजूद रहे कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया।

rahul tractor

राहुल गांधी जो ट्रैक्टर चला रहे थे उस पर उनके साथ राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी के कुछ अन्य सांसद बैठे थे। इस ट्रैक्टर के आगे एक बैनर भी लगा था जिस पर ‘किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापस लो – वापस लो’ लिखा हुआ था।

Rahul On Tractor-किसानों के प्रति समर्थन जताया

rahul tractor 2
rahul tractor 2

तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति समर्थन जताने वाले राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार के मुताबिक, आंदोलन कर रहे किसान आतंकवादी हैं। किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है। दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के लिए ये कानून लाए गए हैं। यह बात पूरा देश जानता है। इन कानूनों को वापस लेना पड़ेगा।’

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों के समर्थन में आये मेट्रोमैन ई श्रीधरन, कहा-फैशन सा बन गया मोदी सरकार का विरोध

Rahul On Tractor-कहा संसद में चलेगा ट्रेक्टर

बाद में उन्होंने ट्वीट किया, ‘अगर खेत बेचने पर मजबूर करोगे, तो ट्रैक्टर संसद में चलेगा- सत्य की फ़सल उगाकर रहेंगे! कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो।’ कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के साथ मौजूद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. और कई अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, हालांकि बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। राहुल गांधी ऐसे समय पर कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन परिसर के नजदीक पहुंचे, जब किसान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने की नए कृषि कानूनों की तारीफ, कहा- छोटे, सीमांत किसानों को होगा लाभ