Pushkar Singh Dhami ने ली उत्‍तराखंड के 11वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ, प्रदेश में सबसे कम उम्र के सीएम

Dhami takes oath

Pushkar Singh Dhami ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री ने शपथ ले ली है. पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) अब उत्तराखंड के नए और 11वें मुख्यमंत्री होंगे. धामी उत्तराखंड से सबसे कम उम्र के सीएम बने हैं. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

इन्हें मिला मंत्री पद

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के साथ ही सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, धनसिंह रावत, रेखा आर्य, यतीश्वरानंद ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand New CM- 45 साल के पुष्कर धामी नये सीएम, 20 साल में 11वें मुख्यमंत्री के हाथ में कमान

वरिष्ठ नेताओं से लिया Pushkar Singh Dhami ने ‘आशीर्वाद’

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शपथ से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. धामी ने देहरादून में राज्य मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खंडूरी से उनके आवास पर मुलाकात की.

नाराज़गी की खबरों को नकारा

dhami

देहरादून में सुबह से ही जोरदार अफवाह चल रही थी कि धामी के चयन से नाखुश वरिष्ठ नेता और मंत्री सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंच गए हैं. हरक सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि वह देहरादून में हैं और पार्टी नेतृत्व के साथ हैं. हरक सिंह रावत ने कहा, ‘मैं देहरादून में हूं और यहां सबके साथ बैठा हूं. केंद्रीय नेतृत्व के लिए समय मांगने के लिए दिल्ली में मेरी मौजूदगी की सभी खबरें निराधार और अफवाहें हैं.

यह भी पढ़ें:तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ ली, सूबे के पहले शिक्षा मंत्री और संघ प्रचारक रह चुके हैं

‘Pushkar Singh Dhami के चयन से मतभेद की खबरें निराधार’

दूसरी तरफ उत्तराखंड भाजपा में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर बगावत की खबरों के बीच मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं समेत कई नेताओं ने किसी भी तरह के कलह से इनकार किया. तीरथ सिंह रावत की सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य और बिशन सिंह चुपल ने कहा, ‘कोई अंदरूनी कलह नहीं है.’ बीजेपी विधायक धन सिंह रावत ने भी नाराजगी की खबरों का खंडन किया.