नए नाम के साथ लौटा PUBG, नाम दिया गया Battlegrounds Mobile India, जानिए क्या हैं Features ?

Battlegrounds Mobile India

10 महीने के बैन के बाद एक बार फिर देश में लौटा PUBG। लेकिन इस बार इसे नाम दिया गया है Battlegrounds Mobile India। इस गेम को साउथ कोरियाई कंपनी Craftan लेकर आ रही है। कंपनी का दावा है कि इस नए अवतार में लोगों को PUBG जैसा ही experience मिलेगा । लेकिन Global Version के मुकाबले Battlegrounds Mobile India थोड़ा अलग होगा। Android Smart Phones के गूगल प्ले स्टोर पर इसके लिए Pre-registration भी शुरू हो गए हैं।  

फिर लौटा PUBG, क्या हैं features ?

  1. पहले के मुकाबले नए Version में खूनखराबा थोड़ा कम होगा।
  2. खून का रंग लाल के बजाए हरा होगा।
  3. Map पर land करने के बाद सभी Players पूरे कपड़ों में होंगे। हालांकि मैप पबजी जैसा ही हो सकता है।
  4. यूजर्स को पुरानी पबजी आईडी और उस खेल में मिली उपलब्धियां यहां नहीं दी जाएंगी।

गेम खेलते वक्त बच्चों पर रख सकेंगे नज़र

  1. Privacy और Parent Control  का इस बार पूरा ध्यान रखा गया है।
  2. 18 साल से कम उम्र के बच्चों को खेलने के लिए पैरेंट्स का मोबाइल नंबर कंपनी के साथ शेयर करना होगा।
  3. बच्चों को रोज 3 घंटे खेलने की ही इजाजत होगी।
  4. इंडिया में ही स्टोर होगा यूजर्स का डाटा।
  5. 7 हजार रुपए रोजाना से ज्यादा की इन ऐप खरीदारी भी नहीं कर पाएंगे।

वापस लौटा PUBG- ई-गेमिंग सेक्टर में तेजी की उम्मीद

Experts की मानें तो इस गेम के लौटने से देश के ई-गेमिंग सेक्टर में तेजी आ सकती है। भारत मोबाइल गेमिंग की दुनिया में नंबर 3 की ओर बढ़ रहा है। देश का मोबिल गेमिंग मार्केट अगले 4 साल में 25 हजार करोड़ को पार कर सकता है।

यह भी पढ़ें: चीन के 47 और एप Ban, बंद एप्स की कर रहे थे क्लोनिंग, सरकार के रडार पर PUBG समेत 275 चीनी एप

PUBG बैन होने के बाद से ही Call of Duty, Free Fire जैसे गेम लोगों की पसंद बन चुके हैं। FAU-G  तो PUB-G  के रिपलेसमेंट के तौर पर ही देखा जा रहा था। ऐसे में Battlegrounds Mobile India के लिए PUBG की Popularity का मुकाबला कर पाना आसान नहीं होगा।

By-Richa R Singh