Pregnant Nusrat Jahan की पहली तस्वीर आई सामने, फ्लॉन्ट कर रही हैं क्यूट बेबी बंप

nusrat yash

TMC सांसद और बांग्ला सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस नुसरत (Pregnant Nusrat Jahan) जहां की पर्सनल लाइफ आजकल काफी सुर्खियों में है। नुसरत और उनके पति निखिल जैन एक दूसरे से अलग हो गए हैं। इस बीच ये दावा किया जा रहा था कि नुसरत 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं। लेकिन नुसरत ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी । पर अब इस बात पर मुहर लग गई है। नुसरत ने हाल ही में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

nusrat yash

बेबी बंप के साथ पोज़ दे रही हैं Pregnant Nusrat Jahan

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन फोटोज में वो व्हाइट कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। इस फोटो में नुसरत का बेबी बंप साफ-साफ दिखाई दे रहा है। वहीं, उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो भी झलक रहा है। शादी की controversy और प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार सामने आई इन फोटोज में नुसरत जहां बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। फोटोज में नुसरत के साथ बांग्ला सिनेमा की दो जानी-मानी एक्ट्रेस तनुश्री और श्रावंती भी नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: नुसरत का फिटनेस मंत्र, साइज़ ज़ीरो में नहीं विश्वास

‘शादी रजिस्टर कराने को तैयार नहीं थीं नुसरत’

अब निखिल जैन ने नुसरत जहां के आरोपों पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि शादी के कुछ दिन बाद ही नुसरत का रुख बदल गया और वह देश में शादी रजिस्टर कराने से हमेशा मना करती रहीं। आपको बता दें कि नुसरत ने कहा था कि तुर्की में हुई उनकी शादी देश में अमान्य है, इसलिए तलाक लेने का सवाल ही नहीं उठता।

निखिल ने लिखा है कि -‘मैंने नुसरत को पूरे दिल से खुशी के साथ अपनाया, वर्ष 2019 में तुर्की में शादी करने के बाद कोलकाता में रिसेप्शन दिया था, हम दोनों पति-पत्नी की तरह रहे और समाज को इसी रूप में अपना परिचय दिया।’ वह आगे कहते हैं कि 5 नवंबर 2020 को नुसरत अपना बैग और सामान लेकर अलग फ्लैट में शिफ्ट हो गईं,उसके बाद से हम दोनों साथ नहीं रहे।

निखिल ने मेरे पैसों की हेराफेरी की: Pregnant Nusrat Jahan

नुसरत ने निखिल पर उनके बैंक अकाउंट से गैर कानूनी तरीक से पैसे निकालने का आरोप लगया है। उन्होंने कहा-निखिल ने बगैर मेरी सहमति के मेरे पैसों के साथ हेराफेरी की है, जल्द ही इसका सबूत दूंगी। नुसरत ने बताया कि निखिल ने उनके माता-पिता और रिश्तेदारों की तरफ से दी गई ज्वैलरी अपने कब्जे में रखी है।

नुसरत और निखिल ने 19 जून 2019 को तुर्की मे बड़े ग्रेंड तरीके से शादी की थी।

दोनों की शादी की फोटोज कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रही थीं। यहां तक की शादी के बाद भी नुसरत निखिल के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करती थीं लेकिन अब उन्होने अपनी शादी की तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है।