PPSC Recruitment For Inspectors- 320 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले करें आवेदन

PPSC
PPSC

PPSC Recruitment For Inspectors-पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने Inspector के 320 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले करें आवेदन.
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के 320 पदों पर भर्ती निकाली है. कमीशन ने इस बाबत आधिकारिक नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किया है. इस नोटिस में जानकारी दी गई है कि पीपीएससी ने कोऑपरेटिव सोसाइटीज, ग्रुप बी के लिए इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसीज निकाली हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की योग्य और इच्छुक हों तो पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं.

PPSC Recruitment For Inspectors

यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि पीपीएससी के इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. कमीशन ने इस बाबत आधिकारिक नोटिस जारी किया है. नोटिस देखने और अप्लाई करने के लिए के लिए पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है ppsc.gov.in

PPSC Recruitment For Inspectors- महत्वपूर्ण तारीखें

पीपीएससी कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए विस्तार में जानकरी आपको पीपीएससी की वेबसाइट में जनरल इंफॉर्मेशन सेक्शन में मिलेगी. ये याद रखें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2021 है. वहीं एप्लीकेशन और एग्जामिनेशन फीस भरने की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2021 है. ये फीस बैंक चालान के माध्यम से भरी जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP Free Tablet Yojana 2021: जानिए कब और कैसे बांटें जाएंगे छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट

अन्य जरूरी जानकारियां

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री ली हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का पंजाबी विषय (इलेक्टिव या कंपलसरी) के साथ मैट्रिकुलेशन पास करना भी जरूरी है. इन पदों के लिए तीसरी जरूरी शर्त है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 120 घंटे का कंप्यूटर कोर्स किया हो.

आयु सीमा

जहां तक इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा की बात है इनके लिए 18 से 37 वर्ष की उम्र के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के हिसाब से आयु सीमा में छूट मिलेगी. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.