PM Rally in mandi-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शनिवार को छोटी काशी के नाम से विख्यात हिमाचल प्रदेश के मंडी के पड्डल मैदान से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा की विजय संकल्प रैली को संबोधित
करने मंडी आ रहे हैं। मोदी की रैली से पहले छोटी काशी भाजपा के पोस्टरों व बैनरों से पट्टी पड़ी है। भाजपा का दावा है कि प्रदेश के लगभग 7200 से अधिक मतदान केंद्रों से युवा मोर्चा के 20-20 कार्यकर्ता रैली में पहुंचेंगे। रैली के दौरान बाकायदा वाहनों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
PM Rally in mandi-युवा रैली का मकसद
युवा मोर्चा की रैली से भाजपा प्रदेश में संदेश देने का प्रयास करेगी कि राज्य के लाखों युवाओं का समर्थन उसके साथ हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के मतदाताओं में 48 साल से कम उम्र के युवाओं की संख्या कुल मतदाता का करीब 40 फीसदी हैं।
बीते पांच सालों में 2 लाख से अधिक युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में पंजीकृत हो चुके हैं। लिहाजा भाजपा युवा वोटरों को रिझाने के लिये विजय संकल्प रैली से चुनावी शंखनाद कर रही है। बता दें कि हिमाचल में अब तक कांग्रेस का युवा मोर्चा काफी सशक्त माना जाता है।
ये रहेंगे मौजूद
पीएम मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अश्याक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप व युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमित ठाकुर के हॉर्डिंग व पोस्टर जगह-जगह लगे हैं। बिलासपुर से मंडी तक सरकारी योजनाओं को प्रदर्शित करती हॉर्डिंग्स सड़कों के किनारे लगी है। प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भाजपा काडर में खासा उत्साह है। प्रधानमंत्री के रैली स्थल पड्डल को 8 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। रैली में 2100 छोटे और 800 बड़े वाहनों के पहुंचने की उम्मीद है।
PM Rally in mandi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पुलिस ने 1800 जवानों की तैनाती की जाएगी। पीएम मोदी के सभा स्थल के समीप 150 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर पुलिस नजर रख सके। इसके साथ ही पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर शहर और इसके आस पास पांच ड्रोन कैमरों की सहायता से भी निगरानी रखी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पीएम मोदी की रैली के दौरान पुलिस के 1600 और 200 के करीब होमगार्ड जवान सुरक्षा और ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा पड्डल मैदान को 13 सेक्टरों में जबकि पूरे शहर को ट्रैफिक के लिहाज से चार सेक्टरों में बांटा गया है।
रैली के चार घंटे पहले और दो घंटे बाद तक किसी भी प्रकार के ड्रोन या फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की फ्लाइट पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
जयराम ठाकुर ने लिया रैली के प्रबंधों का जायजा
रैली से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देर शाम पड्डल मैदान का जायजा लिया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में एनपीएस योजना कांग्रेस सरकार के वक्त 2003 में लागू की गई थी। इसके बाद कांग्रेस सत्ता में रही। मगर ओपीएस को लागू नहीं किया गया। अब कांग्रेस ने छतीसगढ़ और राजस्थान में भी ओपीएस लागू नहीं किया है। प्रदेश में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कांग्रेस ओपीएस को मुद्दा बना रही हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा भाजपा के विधायक है। मैंने उनके चुनाव क्षेत्र में पूरा एक दिन उनके साथ ही व्यतीत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का हिमाचल से विशेष लगाव है और उन्होंने बगैर मांगे प्रदेश के करोड़ों के प्रोजेक्ट मंजूर किए।
पोस्टर और होर्डिंग से अनिल शर्मा गायब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही मंडी से हिमाचल विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव प्रचार का शंखनाद करने जा रहे हैं, लेकिन रैली स्थल से बजजप के स्थानीय विधायक व पूर्व दूर संचार मंत्री स्वर्गीय पंडित सुखराम के विधायक पुत्र अनिल शर्मा भाजपा के होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों से पूरी तरह गायब है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि भाजपा ने रैली की प्रचार सामग्री में विधायकों के चित्र शामिल नहीं किये हैं। इसीलिए अनिल शर्मा के पोस्टर रैली स्थल पर नहीं लगाए गए हैं।