PM Modi In Himachal Pradesh- मंडी में बोले- डबल इंजन की सरकार से सूबे में हो रहा तेज़ विकास

MODI PM
MODI PM

PM Modi In Himachal Pradesh- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल के मंडी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को कहा कि इस राज्य से भावनात्मक लगाव रहा है. उन्होंने कहा कि आज मैं छोटा काशी आया हूं. चार साल में हिमाचल ( Himachal Pradesh) का काफी तेजी के साथ विकास हुआ है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार से तेज विकास हो रहा है.

पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

पीएम मोदी ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज देश में दो तरह के सरकार चलाने के मॉडल चल रहे हैं. एक सबका साथ, सबका विश्वास और दूसरा खुद का विकास. उन्होंने कहा कि हर देश में अलग-अलग विचारधाराएं होती हैं, लेकिन आज हमारे देश के लोग स्पष्ट तौर पर दो विचारधाराओं को देख रहे हैं. एक विचारधारा विलंब की है और दूसरी विकास की. विलंब की विचारधारा वालों ने पहाड़ों पर रहने वाले लोगों की कभी परवाह नहीं की.

PM Modi In Himachal Pradesh

PM MODI IN MANDI HP
PM MODI IN MANDI HP

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जयराम और उनकी परिश्रमी टीम ने हिमाचल वासियों के सपनों को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. इन 4 वर्षों में 2 साल हमने मजबूती से कोरोना से भी लड़ाई लड़ी है और विकास के कार्यों को भी रुकने नहीं दिया.

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2021- ऋषि धवन, अरोड़ा के शानदार खेल से हिमाचल बना चैम्पियन, जानें क्या होता है VJD Method
उन्होंने कहा कि गिरी नदी पर बन रही रेणुकाजी बांध परियोजना जब पूरी हो जाएगी तो एक बड़े क्षेत्र को इससे सीधा लाभ होगा. इस प्रोजेक्ट से जो भी आय होगी उसका भी एक बड़ा हिस्सा यहीं के विकास पर खर्च होगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरा विश्व भारत की इस बात की प्रशंसा कर रहा है कि हमारा देश किस तरह पर्यावरण को बचाते हुए विकास को गति दे रहा है. सोलर पावर से लेकर हाइड्रो पावर तक पवन ऊर्जा से लेकर ग्रीन हाइड्रोजन तक देश renewable energy के हर संसाधन को पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए निरंतर काम कर रहा है.

बेटियों की शादी की उम्र बेटों जैसी

उन्होंने लड़कियों के लिए शादी की उम्र पर बिल लाने का जिक्र करते हुए कहा- हमने तय किया है कि बेटियों की शादी की उम्र भी वही होनी चाहिए, जिस उम्र में बेटों को शादी की इजाजत मिलती है. बेटियों की शादी की उम्र 21 साल होने से, उन्हें पढ़ने के लिए पूरा समय भी मिलेगा और वो अपना करियर भी बना पाएंगी. पीएम मोमदी ने कहा- हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ, सतर्कता के साथ, आपकी हर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है. अब सरकार ने तय किया है कि 15 से 18 साल के बीच के बच्चों को भी 3 जनवरी, सोमवार से वैक्सीन लगाना शुरू हो जाएगा.