‘Pink Project’ Campaign in Punjab-पंजाब में स्क्रीनिंग के फायदे बढ़ाने और स्तन कैंसर के समय पर इलाज को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब सरकार, रॉश फार्मा इंडिया और निरामई हैल्थ के बीच साझेदारी हुई।
‘Pink Project’ Campaign in Punjab
- एक साल में 15,000 महिलाओं की स्क्रीनिंग के लिए कार्यक्रम, ताकि निदान एवं इलाज शुरू करने के उद्देश्य से फौलो-अप्स के लिए रिफरल पाथवे की स्थापना करने में मदद मिल सके।
April, 2022 -स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब सरकार, रॉश फार्मा इंडिया एवं निरामई हैल्थ एनालिटिक्स ने पंजाब राज्य में स्तन कैंसर के लिए इलाज व स्क्रीनिंग में गति लाने के लिए साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी – ‘पंजाब ब्रेस्ट कैंसर एआई-डिजिटल प्रोजेक्ट’ ( Punjab Breast Cancer AI-Digital Project), ‘पिंक प्रोजेक्ट’’ के नाम से भी जानी जाती है, जो टेक्नोलॉजी इनेबल्ड, लाईव पेशेंट ट्रैकिंग सपोर्ट द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में स्तन कैंसर की समय पर पहचान कर इलाज शुरू करने और मजबूत रिफरल पाथवे सुनिश्चित करने के प्रयासों पर केंद्रित है।
‘Pink Project’ Campaign in Punjab

माननीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा व शोध मंत्री, पंजाब सरकार, डॉ. विजय सिंगला ने कहा, ‘यह पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशिप कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है और अंतिम मील तक सेवा पहुंचाकर बीमारी के भार को कम करने की सामर्थ्य को बढ़ाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘एक साल की अवधि में 15,000 महिलाओं की स्क्रीनिंग किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है और पंजाब स्वास्थ्य विभाग स्क्रीनिंग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगा। कैंसर के उच्च सामाजिक प्रभाव और बहुविषयक प्रबंधन के कारण, यह साझेदारी सभी टर्शियरी केयर केंद्रों को जोड़ना, इलाज की लागत कम करने के लिए बीमारी की डाउनस्टेजिंग और सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ एवं अभिनव इलाज की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।’
Also Read-
पंजाब स्तन कैंसर एआई-डिजिटल प्रोजेक्ट – पिंक प्रोजेक्ट निम्नलिखित पर केंद्रित होगाः
- 1. एक अभिनव समाधान के साथ स्तन कैंसर के मामलों की समय पर पहचान और पूरे राज्य में स्क्रीनिंग – स्क्रीनिंग के लिए थर्मल बेस्ड एआई एनेबल्ड प्लेटफॉर्म, एंड-टू-एंड क्लोज़र के लिए एक इंटीग्रेटेड रिफरल पाथवे के साथ जोड़ना तथा निदान एवं इलाज शुरू करने के लिए फौलो-अप्स।
- 2. स्तन कैंसर के मामलों के प्रसार के लिए पॉलिसी प्लानिंग एवं मैपिंग को सपोर्ट करने के लिए Epidemiological data generation । यह प्रोजेक्ट समय पर पहचान करने की सक्रिय शुरुआत करेगा और टर्शियरी केयर सेंटर्स को जोड़कर अपनी डिजिटल रिफरल क्षमता के साथ निरंतरता बनाकर रखेगा। इससे बीमारी की डाउनस्टेजिंग में काफी मदद मिलेगी क्योंकि समय पर पहचान करने से उन मरीजों के मुकाबले इलाज की लागत में कमी आएगी, जिनकी बीमारी विकसित चरणों में सामने आती है।
Kumar Rahul, IAS, Mission Director, NHM & Health Secretary, Punjab ने कहा, ‘हम इस साझेदारी के लिए उत्साहित हैं, जो एनपीसीडीसीएस (नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ कैंसर, डायबिटीज़, कार्डियोवैस्कुलर डिज़ीज़ एवं स्ट्रोक) द्वारा एनएचएम के तहत पहले से जारी प्रयासों को मजबूत करेगी। इस तरह की क्रांतिकारी साझेदारियां पंजाब में स्तन कैंसर की समय पर पहचान और प्रबंधन की ओर ध्यान बढ़ाने में उत्प्रेरक का काम करती हैं।’’
इस गठबंधन के दायरे में शामिल हैं

- 1. एक साल में 15,000 महिलाओं की स्क्रीनिंग। पंजाब सरकार का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्क्रीनिंग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगा।
- 2. स्क्रीनिंग के समाधान और डिजिटल रिफरल पाथवे इंटीग्रेट कर मरीज की जानकारी निरामई सॉफ्टवेयर से डिजिटल रिफरल पाथवे को साझा की जाएगी, और स्क्रीनिंग, निदान एवं इलाज की औपचारिकताओं का एंड-टू-एंड क्लोज़र प्रदान किया जाएगा। निरामई सॉफ्टवेयर की मुख्य टेक्नॉलॉजी को मरीज की गोपनीयता का सम्मान करने वाली नॉन-इन्वेसिव विधि द्वारा स्तन कैंसर की सटीक व भरोसेमंद पहचान करने के लिए पेटेंटेड मशीन लर्निंग एलगोरिद्म का इस्तेमाल कर विकसित किया गया है।
- 3. रॉश राज्यव्यापी स्तन कैंसर प्रोजेक्ट प्लान के लिए प्रोजेक्ट प्लानिंग, क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए टेक्निकल पार्टनर के रूप में काम करेगा, जिससे डिजिटाईज़ेशन द्वारा रिफरल पाथवे मजबूत होगा। डिजिटल सिस्टम एपिडेमियोलॉजिकल आँकड़ों को कैप्चर करने में मदद करेगा और स्क्रीन किए गए मरीजों की जीआईएस मैपिंग प्रदान करेगा, ताकि सरकारी अधिकारियों के लिए एमआईएस रिपोर्ट तैयार हो सकें।
- 4. यह प्रोजेक्ट पंजाब राज्य में दो पेशेंट नैविगेटर्स/काउंसलर्स उपलब्ध कराएगा, जो कैंसर पाए जाने की स्थिति में मरीज को एंड-टू-एंड सपोर्ट प्रदान करेंगे। ये पेशेंट काउंसलर मरीज को इलाज की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में शिक्षित करेंगे, और उनकी घबराहट एवं डर कम करने के लिए सहयोग प्रदान करेंगे।
- 5. डॉक्टर्स एवं अन्य हैल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए कैंसर एपिडेमियोलॉजी, इसके लक्षणों व संकेतों, क्लिनिकल विशेषताओं, निदान और इलाज के तरीकों पर क्षमता निर्माण के सत्र।
‘Pink Project’ Campaign in Punjab-स्तन कैंसर की समय पर पहचान

रॉश फार्मा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, वी. सिंपसन एमैन्युअल ने कहा, ‘रॉश में हम मरीजों के लिए तीव्र एवं बेहतर परिणाम प्रस्तुत करने के अपने मिशन के प्रति दृढ़ हैं और सभी जरूरतमंद मरीजों को हैल्थकेयर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। स्तन कैंसर की समय पर पहचान मृत्यु दर को कम करने और इलाज के उचित साधन प्रदान करने के लिए बहुत जरूरी है। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग और निरामई के साथ साझेदारी ऑन्कोलॉजी के परिवेश में एक बहुविषयक दृष्टिकोण शुरू करेगी, ताकि न केवल स्तन कैंसर का प्रभावशाली इलाज सुनिश्चित हो, बल्कि समग्र इलाज स्तन कैंसर के हर मरीज तक पहुंच सके।’
पहचान के लिए पूरे राज्य में स्क्रीनिंग
डॉ. गीता मंजूनाथ, फाउंडर एवं सीईओ, निरामई हैल्थ एनालिटिक्स ने कहा, ‘भारत में महिलाओं में पाए जाने वाले कैंसर के मामलों में से लगभग एक चौथाई मामले स्तन कैंसर के होते हैं। स्तन कैंसर का इलाज अत्यधिक प्रभावशाली हो सकता है, खासकर तब, जब बीमारी का पता सही समय पर चल जाए। यह प्रोजेक्ट हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हम स्तन कैंसर के मामलों की समय पर पहचान करने के लिए पूरे राज्य में की जा रही स्क्रीनिंग में पंजाब सरकार के साथ रॉश की मदद करेंगे, जो हमें प्रोजेक्ट की प्लानिंग और एक रिफरल पाथवे की स्थापना करने में मदद करेगा। इस सहयोग के साथ, हमें उम्मीद है कि हम स्क्रीनिंग के लिए निरामई के अभिनव समाधान – थर्मल बेस्ड एआई इनेबल्ड प्लेटफॉर्म द्वारा सर्वाईवल की उच्च दर हासिल कर पाएंगे।’