कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले पर जो बयान दिया उससे देश वासी नाराज़ हैं। कपिल के शो में जज की तरह कुर्सी पर बैठने वाले नवजोत सिंह सिद्धू फिर विवाद में फंस गये हैं जिसके बाद सिद्धू को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी है।
Dear @SonyTV , if #NavjotSinghSidhu @sherryontopp still remains on your show, will ve boycotting your channel by unsubscribing.
Take a pledge countrymen.— Atul Yadav (@theatul88) February 15, 2019
सिद्धू पहले ही इमरान खान के शपथ ग्रहण में जाने को लेकर निशाने पर आ चुके हैं। अब पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का निराश कर देने वाला बयान आया है। सिद्धू के बयान पर देशवासियों का गुस्सा फूट रहा है और लोग उन्हें कपिल शर्मा के शो से निकालने की धमकी दे रहे हैं।
कपिल के शो का बहिष्कार करो
Boycott any terror apologist which you see around you. Start with #NavjotSinghSidhu. Boycott #KapilSharmashow @SonyTV
— Jayant Doegar (@DoegarSher) February 15, 2019
सिद्धू कपिल के कॉमेडी शो में मुख्य भूमिका में हैं, जहां वे अपनी दिलचस्प शायरी से लोगों को मनोरंजन करते हैं। अब नराज़ लोग कह रहे हैं कि कपिल शर्मा के शो का बहिष्कार करो।
क्या कहा था सिद्धू ने…
दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा, ‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?’
‘ कपिल खुद निकालें सिद्धू को’
@KapilSharmaK9 remove deshdrohi & selfish man navjot Singh siddhu from your show until then we are boycotting your show. #NavjotSinghSidhu
— V.K.Singh (@poberty_18) February 15, 2019
We all must boycott Kapil Sharma show as long as Sidhu is there.
— Rajendra Saluja (@ChowkidarSaluja) February 15, 2019
उन्होंने आगे यह भी कहा कि, यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है और मैं सख्ती से इसकी निंदा करता हूं. हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए.’ लेकिन सिद्धू की कही गईं ये बातें सोशल मीडिया पर लोगों को नाराज कर रही हैं। यूजर्स अब कपिल को कह रहे हैं कि वो सिद्धू को शो से निकाले या फिर उनके शो को बॉयकॉट कर देना चाहिये।
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाकर आये थे। जिसके कारण वे अपनी ही पार्टी समेत देश वासियों के निशाने पर आ गए थे। कपिल शर्मा के शो में भी उनका इस बात के लिये खूब मज़ाक उड़ता रहा है।