Oxygen Audit Report- बीजेपी बोली- केजरीवाल ने जघन्य अपराध किया, सिसौदिया बोले- ऐसी कोई रिपोर्ट ही नहीं

oxygen express

Oxygen Audit Report-कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत से 4 गुना अधिक मांग की थी। यह खुलासा एक ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है। और उनके इस ‘झूठ’ के कारण कम से कम 12 राज्यों में जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में ऑक्सीजन का लेखाजोखा करने के लिए गठित की गई एक समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 4 गुना झूठ बोलकर न सिर्फ जघन्य अपराध किया बल्कि आपराधिक लापरवाही की है। बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने कहा कि ऐसी घिनौनी राजनीति केवल केजरीवाल ही कर सकते हैं।

Oxygen Audit Report

रिपोर्ट दिखाये बीजेपी- सिसौदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा के आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं। उन्होंने कहा कि कथित रिपोर्ट भाजपा मुख्यालय में तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि ऐसी रिपोर्ट पेश करे, जिस पर ‘ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी’ के सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हों।

उन्होंने कहा कि ऐसा करके भाजपा केवल केजरीवाल का अपमान नहीं कर रही, बल्कि उन लोगों का भी अपमान कर रही है, जिन्होंने कोरोना के के दौरान अपने परिवार वालों को खो दिया।

केजरीवाल और उनके साथियों को माफ नहीं करना चाहिये- मनोज तिवारी

पात्रा ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दूसरी लहर के दौरान जब संक्रमण के मामले चरम पर थे, तब दिल्ली सरकार ने 1,140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की थी, जबकि वह 209 मीट्रिक टन का भी इस्तेमाल नहीं कर पायी थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के फार्मूले के मुताबिक भी देखा जाए तो उसे 351 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, जबकि केंद्र सरकार के आकलन के मुताबिक जरूरत 209 मीट्रिक टन की थी और केजरीवाल सरकार ने 1,140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत बताई थी। उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए, किस प्रकार का अपराध हुआ है। यह अरविंद केजरीवाल का जघन्य अपराध है।

Oxygen Audit Report पर पात्रा बोले-4 गुना झूठे साबित हो रहे केजरीवाल

उन्होंने कहा कि इस झूठ से 12 राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रभावित हुई, क्योंकि सभी जगह से ऑक्सीजन की मात्रा कम कर दिल्ली भेजनी पड़ी थी।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति में पहली बार 4 गुना झूठे साबित हो रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री।