Opportunity to become an officer in Indian Air Force-भारतीय वायुसेना (IAF) में ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में फ्लाइंग ब्रांच और परमानेंट कमीशन (पीसी) और शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के तहत ऑफिसर के पदों (IAF AFCAT Recruitment 2021-22) के लिए कल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (IAF AFCAT Recruitment 2021-22) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IAF की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (IAF AFCAT Recruitment 2021-22) के लिए आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होगा.
Opportunity to become an officer in Indian Air Force
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर क्लिक करके भी इन पदों (IAF AFCAT Recruitment 2021-22) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक IAF AFCAT Recruitment 2021-22 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (IAF AFCAT Recruitment 2021-22) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (IAF AFCAT Recruitment 2021-22) प्रक्रिया के तहत कुल 317 पदों को भरा जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 01 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 30 दिसंबर 2021
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 317
Opportunity to become an officer in Indian Air Force- योग्यता मानदंड
फ्लाइंग ब्रांच- उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक के साथ गणित और फिजिक्स विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ BE/B Tech की डिग्री होनी चाहिए.
ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) ब्रांच- उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक के साथ गणित और फिजिक्स विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए विषयों के साथ BE/B Tech की डिग्री होनी चाहिए.
ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) ब्रांच- एडमिनिस्ट्रेशन- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
लॉजिस्टिक्स- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Bumper Recruitments In UPPSC – आवेदन प्रक्रिया से लेकर योग्यता और तारीख समेत ये है डिटेल
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 250 / – (एनसीसी विशेष प्रविष्टि और मौसम विज्ञान के लिए कोई शुल्क नहीं) का भुगतान करना होगा. कोई नकद या चेक या डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Opportunity to become an officer in Indian Air Force चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
ऑफिसर्स इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट
ग्रुप डिस्कशन / इंटरव्यू
IAF AFCAT Recruitment 2021-22 के लिए वेतन
फ्लाइंग ऑफिसर- रु. 56100 – 177500 वेतन स्तर – 10