On The Pretext Of Multiplex-कंगना की फिल्म को मल्टीप्लेक्स रिलीज़़ नहीं कर रहे। हालांकि बेल बॉटम हाल ही में रिलीज़ हुई है और उसे लोगों का अच्छा रिस्पोंस भी मिला, लेकिन अब अचानक मल्टीप्लेक्स वालों को कोरोना और बॉलीवुड गैंग का डर सताने लगा। और उन्होंने कंगना की फिल्म रिलीज़ करने से इनकार कर दिया…आखिर कंगना के साथ ही ऐसा क्यों होता है? बॉलीवुड की एक खास लॉबी पर नेपोटिज़्म का आरोप लगाने के बाद कंगना लगातार इस गैंग के निशाने पर हैं। लेकिन वे कंगना का बाल बांका नहीं कर पाया है। इस गैंग की तमाम कोशिशें बेकार हो रही हैं तो अब मल्टीप्लेक्स के बहाने कंगना की थलाइवी की रिलीज़ को रोका जा रहा है। क्योंकि कंगना की कामयाबी और टेलेंट से यह बॉली गैंग डरता है.
यह भी पढ़ें:कंगना ने थलाइवी की हेयर स्टाइलिस्ट मारिया शर्मा को दी ट्रीट…
आखिर कंगना की फिल्में ही क्यों होती है टारगेट?
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. वो बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कभी भी अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटतीं. और यही वजह है कि बॉलीवुड का एक बड़ा तबका उन्हे टारगेट करता रहता है। ताजा मामला है उनकी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी (Thalaivii)’से जुड़ा।
यह भी पढञें: Vikrant Massey को कंगना ने क्यों कहा कॉकरोच ?, यामी गौतम की तुलना राधे मां से करने पर क्या बोलीं पंगागर्ल…
On The Pretext Of Multiplex-क्या सच बोलना बॉलिवुड में गुनाह है ?
- सिनेमाघरों का फिल्म ‘Thalaivii’ दिखाने से इनकार
- कंगना ने लगाई बॉलीवुड गैंग की क्लास
- फैंस को लंबे वक्त से हैं ‘Thalaivii’ का इंतज़ार

दरअसल, कंगना की फिल्म ‘थलाइवी (Thalaivii release date)’ को तीन राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन्स ने कथित तौर पर दिखाने से इनकार कर दिया है, एक्ट्रेस की यह फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में अब कंगना का गुस्सा का फूट पड़ा है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होने बॉलीलुड गैंगअप की बात कही है।

मणिकर्णिका को लेकर भी बॉली गैंग ने की थी ऐसी ही कोशिश
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कंगना की फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज के वक्त भी बॉलीवुड का एक खास गैंग चुप्पी साधे बैठा था। फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर जब करणी सेना का विरोध सामने आया था तो खुद पंगा गर्ल कंगना को आगे आना पड़ा था। जबकि बॉलीवुड से किसी भी शख्स ने उनका साथ नहीं दिया था। हालांकि ये कंगना की दिलेरी ही थी कि करणी सेना को झुकना पड़ा और फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हुआ । फिल्म के प्रमोशन में भी किसी बॉलीवुड हस्ती ने पहुँचना ज़रूरी नही समझा। जिसके बाद कंगना ने मीडिया में इसे लेकर काफी खरी खोटी सुनाई थी।
On The Pretext Of Multiplex-हीरो आखिर क्यों कंगना से डरते हैं?
- कंगना को नहीं है किसी हीरो की ज़रूरत
- साउथ में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज
- कंगना ने फिल्म के लिए की है कड़ी मेहनत
- सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का प्रमोशन
अपनी फिल्म में खुद हीरो होती हैं कंगना
बॉलीवुड में कंगना ऐसी एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है जिन्हे अपनी फिल्म में किसी हीरो की ज़रूरत नहीं होती वो खुद ही अपनी फिल्म की हीरो होती हैं। यही वजह है कि उनकी फिल्मे देखने और पसंद करने वालों का अपना क्लास है। फिल्म थलाइवी के लिए भी ये क्रेज साफ देखा जा सकता है। साउथ में इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है । इस फिल्म के लिए कंगना ने कड़ी मेहनत भी की है। अब सोशल मीडिया के जरिए कंगना फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. और लगातार फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: कंगना की फिल्म थलाइवी का पहला गाना रिलीज़, #ChaliChali को पसंद कर रहे हैं फैंस