Nobel Prize 2021 In Literature-उपन्यास ‘पैराडाइज़’ के लिये अब्दुलरजाक गुरनाह को

novel in literature 2021
novel in literature 2021

Nobel Prize 2021 In Literature- इस साल का प्रतिष्ठित साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह को दिया गया है. उपन्यासकार अब्दुलराजाक गुरनाह (Abdul Razak Gurnah for the novel ‘Paradise’) को उपनिवेशवाद के प्रभावों और संस्कृतियों व महाद्वीपों के बीच की खाई में शरणार्थी की स्थिति के चित्रण के लिए साहित्य में 2021 नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.(for his uncompromising and compassionate penetration of the effects of colonialism and the fate of the refugee in the gulf between cultures and continents.”)

1994 में बुकर पुरस्कार के लिए चयनित हुआ था ‘पैराडाइज़’

स्वीडिश एकेडमी ने कहा कि ‘उपनिवेशवाद के प्रभावों को बिना समझौता किये और करुणा के साथ समझने’ में उनके योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है. जांजीबार में जन्मे और इंग्लैंड में रहने वाले गुरनाह यूनिवर्सिटी ऑफ केंट में प्रोफेसर हैं. उनके उपन्यास ‘पैराडाइज’ को 1994 में बुकर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था.

Nobel Prize 2021 In Literature

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण पदक और एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर (लगभग 11.4 लाख डॉलर राशि) प्रदान की जाएगी. इससे पहले, रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के जर्मन वैज्ञानिक बेंजामिन लिस्ट और प्रिंसटन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डेविड डब्ल्यूसी मैकमिलन को दिये जाने की बुधवार को घोषणा की गई. मैकमिलन का जन्म स्कॉटलैंड में हुआ था. उन्हें ‘एसिमेट्रिक ऑर्गेनोकैटलिसिस’ नामक अणुओं के निर्माण के लिए एक नया तरीका विकसित करने में उनके उल्लेखनीय काम के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया है.

यह भी पढ़ें: 2021 Nobel Prize in Chemistry- जर्मन वैज्ञानिक बेंजामिन लिस्ट और डेविड डब्ल्यूसी मैकमिलन को केमिस्ट्री का नोबेल

कैमिस्ट्री और फिजिक्स के अलावा मेडिसिन में भी दिया जा चुका है नोबेल

विजेताओं की घोषणा ‘रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज’ के महासचिव गोरान हैन्सन ने की. नोबेल समिति ने कहा कि लिस्ट और मैकमिलन ने 2000 में स्वतंत्र रूप से कैटेलिसिस का एक नया तरीका विकसित किया था. नोबेल समिति के एक सदस्य, पर्निला विटुंग-स्टाफशेड ने कहा, ‘यह पहले से ही मानव जाति को बहुत लाभान्वित कर रहा है.’ पुरस्कार की घोषणा के बाद लिस्ट ने कहा कि उनके लिए पुरस्कार एक ‘बहुत बड़ा आश्चर्य’ है. उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी.’