Emergency in Tokyo-कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से टोक्यो शहर में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में दर्शकों के आने पर प्रतिबंध लगाये जाने की आशंका है। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक टोक्यो पहुंचे हैं।
सोमवार को की आपातकाल की घोषणा

प्रधानमंत्री सुगा ने कहा कि सोमवार से आपात स्थिति प्रभाव में आ जाएगी और 22 अगस्त तक जारी रहेगी। इसका अर्थ हुआ कि 23 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक का आयोजन पूरी तरह आपातकालीन कदमों के साथ होगा। उन्होंने कहा कि देश में भविष्य में संक्रमण के मामले फिर से न बढ़ें, इसके लिए आपात स्थिति लागू करना जरूरी है।
Emergency in Tokyo- बढ़ रहे कोरोना के मामले
उधर Tokyo’s Haneda Airport पर कैमरों सें बचते हुए बाक आईओसी के मुख्यालय पहुंचे जो शहर के बीचों-बीच स्थित पांच सितारा होटल में बनाया गया है। बताया जाता है कि उन्हें तीन दिन के लिए पृथक-वास में रहना होगा। आईओसी और स्थानीय आयोजक जापान की जनता और चिकित्सा बिरादरी के विरोध के बावजूद महामारी के दौरान खेलों के आयोजन का प्रयास कर रहे हैं। आपात स्थिति में मुख्य रूप से ध्यान शराब परोसने वाले बार और रेस्तराओं को बंद करने पर है।
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2021- मैरी कॉम, मनप्रीत और बजरंग होंगे Indian flag bearer
लोगों को घरों से गेम्स देखने की सलाह
टोक्यो के निवासियों से घरों में रहने और घर से टीवी पर ही ओलंपिक देखने को कहा जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री नोरिहिसा तामुरा ने कहा, ‘मुख्य मुद्दा यह है कि लोगों को ओलंपिक का आनंद उठाते हुए शराब पीने के लिए बाहर जाने से कैसे रोका जाए।’
Emergency in Tokyo- रविवार को खत्म हो रहा था पहले लगा आपातकाल
मौजूदा आपातकाल रविवार को समाप्त हो रहा है। टोक्यो में बुधवार को 920 नये मामले सामने आये जो एक हफ्ते पहले आये मामलों से 714 ज्यादा है। 13 मई को 1,010 मामले सामने आने के बाद यह सबसे ज्यादा संख्या है। विदेशों से आने वाले दर्शकों को महीनों पहले ही ओलंपिक के लिये आने से प्रतिबंधित कर दिया था।
पहले 50 फीसदी दर्शकों को दी थी अनुमति
दो हफ्ते पहले ही आयोजकों और आईओसी ने स्टेडियम की 50 प्रतिशत क्षमता में लोगों को प्रवेश की अनुमति दे दी थी, लेकिन दर्शकों की संख्या 10,000 से ज्यादा नहीं हो सकती थी। अब आपातकाल लगने से उन्हें योजना बदलने के लिये बाध्य होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:Road To Tokyo : क्वालीफिकेशन समय हासिल नहीं करने पर दुती चंद को विश्व रैंकिंग का सहारा