New Formula for Thickening Hair- इन तरीकों से करेंगे केयर तो लहराएंगे घने काले बाल

aloe-vera
aloe-vera

New Formula for Thickening Hair- मॉनसून का मौसम है ऐसे में बाल झड़ना आम बात है। लेकिन अगर बाल हाथ लगाते ही जड़ों से निकल आते हैं तो यह ज़रूर चिंता की बात है। ऐसे में फौरन शैंपू या तेल बदलने के बारे में सोचेंगे और अपना कंडीशनर भी आप बदल देंगे। ज़रा ठहरिये ऐसा करने भर से काम नहीं चलेगा। कुछ घरेलू नुस्खे भी कभी-कभी शैंपू और दवाओं से ज्यादा काम कर जाते हैं।

Gooseberry

जब साबुन और शैंपू नहीं थे तब से हमारे बालों की देखभाल करता आया है आंवला। रीठा और शिकाकाई के साथ आंवला बालों में नियमित लगा पायें तो आधी समस्या का समाधान हो जायेगा।सफेद बालों की समस्या हो या फिर झड़ते बालों की, रोजाना बस एक आंवला खाकर इन सभी प्रॉब्लम्स से पा सकते हैं छुटकारा।

यह भी पढ़ें: Hair Oil For Hair Care, हेयर ऑयल से करें बालों की देखभाल

Aloevera

aloe-vera

एलोवेरा लगाने से बालों को जरूरी मात्रा में न्यूट्रिएंट्स मिल जाते हैं और मॉइश्चर भी, जिससे सबसे पहले तो हेयर फॉल की दिक्कत दूर होती है। एलोवेरा जेल को मिक्सी में पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इसमें नारियल तेल मिलाकर जड़ों से लेकर बालों की लंबाई तक लगाएं और घंटे भर बाद शैंपू कर लें।

यह भी पढ़ें:Hairs Length या हेल्दी Hairs?, आपको डिसाइड करना है, जानते दोनों को गुड करने के तरीके

jojoba oil

jojoba oil बालों की ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण होता है. यह बालों को चमकदार बनाएं रखने में मदद करता है। बालों को स्वस्थ और मुलायम रखने के लिए सिर में जोजोबा ऑयल से मालिश करें। ऑयल मसाज सबसे पुराना और इफेक्टिव तरीका है। हफ्ते में एक स तो मसाज कर ही डालें। लगाने से पहले तेल को हल्का गर्म करें।  मसाज के लिए नारियल तेल से लेकर सरसों, जोजोबा किसी भी तेल का इस्तेमाल करें फायदेमंद ही होता है। मसाज के बाद गर्म पानी में टॉवेल को निचोड़कर बालों में लपेट लें। 

हेल्दी चीजें खायें

केयर के साथ डाइट का भी बहुत ही अहम रोल होता है बालों को घना, मुलायम और मजबूत बनाने में। तो अपनी डाइट में विटामिन बी, सी, जिंक, आयरन और कॉपर युक्त चीज़ों को शामिल करें। इसके अलावा पानी की मात्रा कम न होने दें।

मेथी

आधा कप मेथी को रात भर भिगोकर रखना है और सुबह पेस्ट बनाना है और इस मिश्रण को हेयर मास्क की तरह लगाएं और करीब एक घंटे बाद पानी से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: 5 Foods To Avoid- किडनी को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो आज ही छोड़ें मीठा खाना

प्याज का रस

AMLA-Indian-Gooseberry
AMLA-Indian-Gooseberry

झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्याज का रस लगाएं. प्याज का रस बालों की मजबूती बढ़ाने में मदद करता है. इसके लिए आपको प्याज को घीसकर उसका रस निकालना है और स्कैल्प पर रूई की मदद से लगाना है. करीब 30 मिनट बाद प्याज के रस को धो लें.