Nawaz Sharif’s grandson Junaid की बीती 23 अगस्त को शादी हुई। हालांकि शादी सादे समारोह में हुई लेकिन इस हाईप्रोफाइल शादी पर मीडिया की नज़र थी.. शादी में दुल्हा बने जुनैद ने बॉलीवुड का गाना गाकर पाकिस्तान के सारे सेलेब्रिटीज़ का दिल जीत लिया। और फिर सोशल मीडिया पर उन्हें स्टार कहा जाने लगा।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और कैप्टन मुहम्मद सफदर अवान (Pakistan Muslim League (N) Vice President Maryam Nawaz and Captain Muhammad Safdar Awan) के बेटे जुनैद के साथ 23 अगस्त, 2021 को लंदन के नाइट्सब्रिज में आयशा सैफ खान से हुई। आयशा पूर्व राजनेता सैफ-उर-रहमान की बेटी हैं, जो नवाज शरीफ के करीबी विश्वासपात्र हैं। हालांकि मरियम नवाज़ और कैप्टन सफदर दोनों ही इस शादी में नहीं पहुंचे थे।
Nawaz Sharif’s grandson Junaid की शादी में बॉलीवुड गाना
फैशन जर्नलिस्ट मलिहा रहमान ने एक अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जुनैद और आयशा बॉलीवुड सॉन्ग गाते हुए दिख रहे हैं। दोनों बॉलीवुड फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का सॉन्ग ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गा रहे हैं। वहां मौजूद लोग उनके गाने पर झूम रहे हैं और उनके सुर से सुर मिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं…। हालांकि दुल्हन के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं। आयशा बार-बार शौहर का मुंह ताक रही हैं, क्योंकि शायद तमाम सेलेब्स की तरह पाकिस्तानी राजपरिवार की यह बहू भी जुनैद की इस सिंगिग स्किल से हैरान हैं। दूसरा गाना मौके से थोड़ा इत्तर भी है।
यह भी पढ़ें: अंबानी की बेटी की शादी में इन सितारों ने परोसा खाना…
आयशा का सब्यसांची का लहंगा

जुनैद के पैरेंट्स लाहौर में होने के कारण निकाह में शामिल नहीं हो सके। वे एक वीडियो कॉल के जरिए शादी में शामिल हुए। हालांकि, नवाज शरीफ और पूर्व वित्त मंत्री, इशाक डार शादी में मौजूद थे और निकाह के कागजात पर हस्ताक्षर करते हुए दूल्हे के पास बैठे थे। शादी के लिए आयशा ने भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची का लहंगा पहना हुआ था। शादी में जुनैद ने बॉलीवुड के खासकर मोहम्मद रफी साहब के कई और गाने भी गाए।
यह भी पढ़ें: नवाज़ शरीफ़ लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग, डॉक्टर बोले-हालत नाज़ुक
Nawaz Sharif’s grandson Junaid की खूबसूरत दुल्हन आयशा ने बटोरी सुर्खियां

जुनैद सफदर काले रंग के टक्सीडो में बहुत हैं लग रहे थे, जबकि उनकी दुल्हन आयशा सैफ खान सब्यसाची के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। आयशा ने रोज़-पिंक लहंगा पहना था जिसमें काफी बारीक सुनहरे रंग की कढ़ाई थी। भारी दुपट्टे के बॉर्डनर पर गोल्ड किरन थी। आयशा ने अपने लुक को हैवी एथनिक ज्वैलरी से कंप्लीट किया। गुलाबी होंठ और कोमल आंखों के साथ उनका मेकअप हल्का रखा गया था। आयशा को अपने आउटफिट के साथ पोटली बैग भी कैरी करते हुए देखा गया।