Municipal Corporation Shimla Elections-हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने नगर निगम शिमला के जल्द होने वाले आम चुनाव के लिए राज्य में सत्तादल भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने आज नगर निगम चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में शिमला में एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, पार्टी महामंत्री पवन राणा और त्रिलोक जम्वाल शामिल हुए। बैठक में नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर मंथन किया गया और पार्टी की जीत तय करने के लिए रणनीति बनाई गई।
Municipal Corporation Shimla Elections

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि इस विशेष बैठक में नगर निगम चुनाव को लेकर ही चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और इन चुनावों के लिए जल्द ही पार्टी समितियों का गठन कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के अलावा चुनाव के प्रारूप पर भी चर्चा हुई। बीते नगर निगम चुनाव शिमला में हालांकि बिना पार्टी के चुनाव चिह्न के हुए थे लेकिन अब विपक्षी दल खासकर कांग्रेस कुछ महीने पहले सम्पन्न चार चुनाव में मिली जीत से अत्यधिक उत्साहित है और नगर निगम चुनाव पार्टी चुनाव चिह्न पर करवाने की मांग कर रही है।
दूसरी ओर भाजपा पहले ही नगर निगम चुनाव पार्टी चिह्न पर न कराने की बात कह चुकी है। ऐसे में अब जबकि भाजपा को उपचुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है, इस स्थिति में जयराम ठाकुर सरकार शायद ही पार्टी चुनाव चिह्न पर चुनाव कराने का जोखिम ले।

Municipal Corporation Shimla Elections
गौरतलब है कि शिमल नगर निगम के ये चुनाव प्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले होने जा रहे हैं। प्रदेश की राजनीति में नगर निगम शिमला के चुनावों को मिनी विधानसभा चुनाव के रूप में भी जाना जाता है। इन चुनावों के नतीजे प्रदेश में राजनीतिक माहौल का स्पष्ट संकेत माने जाते हैं
Recent Re-delimitation
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव को हलचल शुरु हो गई है.अप्रैल-मई माह में होने वाले नगर निगम शिमला के चुनाव से पहले शहर में वार्ड पुनर्सीमांकन (Recent Re-delimitation) की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब देश के सबसे पुराने शहरी निकायों में से एक शिमला नगर निगम में सात नए वार्ड बनेंगे और यहां वार्ड की संख्या 34 से बढ़कर 41 होगी. सबसे ज्यादा फेरबदल वार्ड दो रुल्दूभट्ठा, कृष्णानगर, खलीनी, छोटा शिमला व विकासनगर में हुआ है. इन पांच वार्डो के दो-दो वार्ड बनाए गए हैं. वहीं संजौली, इंजनघर के साथ ढींगूधार नया वार्ड होगा. इसी तरह से कुसुम्पटी व पंथाघाटी के दो के बजाए तीन वार्ड बनाए गए हैं. यहां कुसुम्पटी दो के नाम से नया वार्ड बनाया गया है.