Mumbai Cruise Drugs Party- आर्यन खान समेत 10 गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर दिया था न्यौता, 5 लाख तक थी एंट्री फी, जूतों- कॉलर में छुपाये थे ड्रग्स

#AryanKhan
#AryanKhan


Mumbai Cruise Drugs Party-मुंबई में एक क्रूज पर रविवार की देर रात ड्रग्स पार्टी के दौरान छापेमारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. क्रूज पार्टी से कई तरह के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं. एनसीबी चीफ एस.एन प्रधान ने कहा कि मुंबई में क्रूज पर पार्टी और वहां से बरामद हुए ड्रग्स के संबंध में आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सूचना के आधार पर आगे और भी छापेमारी की जाएगी.

Mumbai Cruise Drugs Party

shahrukh khan
shahrukh khan

उन्होंने कहा कि जिन आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वो हैं- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा. एस.एन. प्रधान ने कहा कि हम इस बात की जानकारी जुटा रहे हैं और एक्शन ले रहे हैं कि ड्रग्स जैसे चरस और एमडीएम पार्टी के लिए कहां से लाया गया था. एनसीबी चीफ ने कहा कि हम निष्पक्ष तरीके से काम कर रहे हैं इस प्रक्रिया में कुछ बॉलीवुड कनेक्शन या फिर कुछ अमीर लोगों से हो सकते हैं. लेकिन, हमें कानून के दायरे में रहकर अपना काम करना होगा.

यह भी पढ़ें: Love In Shimla- इसी फिल्म से बॉलीवुड को मिली थी यह हसीन अभिनेत्री और न्यू फैशन सेंस

एक साल के दौरान करीब 300 से ज्यादा छापेमारी की गई

अगर आप आंकड़ों को देखेंगे तो पिछले सिर्फ एक साल के दौरान करीब 300 से ज्यादा छापेमारी की गई है. यह आगे भी जारी रहेगी, चाहे इसमें विदेशी नागरिक शामिल हों, फिल्म जगत के लोग हों या फिर अमीर लोग शामिल हों. एनसीबी चीफ ने कहा कि यह दो सप्ताह तक चली एक कड़ी जांच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हमने विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई की, जिसमें कुछ बॉलीवुड लिंक्स की संलिप्तता सामने आई है.

Mumbai Cruise Drugs Party-क्रूज़ ड्रग्स पार्टी की जानकारी कुणाल जानी नाम के शख्स ने उन्हें दी

मुंबई एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक इस क्रूज़ ड्रग्स पार्टी की जानकारी कुणाल जानी नाम के शख्स ने उन्हें दी. दरअसल कुछ दिनों पहले ही एनसीबी ने होटेल मालिक कुणाल जानी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. दरअसल कुणाल जानी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त हुआ करता था. गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की पूछताछ में कुणाल जानी ने क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी दी थी.