Modi Cabinet Expansion-बंगाल के 35 साल के निशीथ प्रामाणिक सबसे कम उम्र के मंत्री

nisith p

Modi Cabinet Expansion में बंगाल के चार सांसदों शांतनु ठाकुर (Shantanu Thakur), डॉ सुभाष सरकार ( Dr Subhas Sircar), जॉन बारला ( John Barla) और निशीथ प्रमाणिक (Nisiith Pramanik) को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया. राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में निशीथ प्रमाणिक ने अंग्रेजी भाषा में शपथ लीत. मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे भी शामिल हुए हैं. उनमें निशीथ प्रमाणिक भी शामिल हैं और उनकी उम्र मात्र 35 साल है और वह मोदी कैबिनेट का सबसे युवा मंत्री हैं.

Modi Cabinet Expansion

निशीथ प्रामाणिक वर्ष 2019 में बंगाल की कूच बिहार सीट से एमपी चुने गए हैं और पहली बार बीजेपी के एमपी बने थे. उसके पहले वह टीएमसी में थे और चुनाव के ठीक पहले वह टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वह प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे और बीसीए की डिग्री हासिल की है.

यह भी पढ़ें: Cabinet Expansion 2021- 43 मंत्रियों ने ली शपथ, 36 नये चेहरे, 12 का इस्तीफा

दिनहाटा से भी हासिल की थी जीत

बीजेपी ने उन्हें सांसद रहते हुए इस बार बंगाल की दिनहाटा (Dinhata) सीट से चुनाव लड़ाया था. वह विधानसभा चुनाव में विजयी भी हुए थे, लेकिन पार्टी नेतृत्व के निर्देश के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. निशीथ प्रमाणिक का राजवंशी समुदाय पर काफी प्रभाव है. वह खुद भी राजवंशी समुदाय से आते हैं. उत्तर बंगाल में बीजेपी के विस्तार के पीछे निशीथ प्रमाणिक का काफी योगदान माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Union Cabinet Reshuffle- मोदी मंत्रिमंडल में सिंधिया समेत इन नेताओं को मिल सकती है जगह

Modi Cabinet Expansion-निशीथ टीएमसी के युवा नेता रहे

महज 35 साल के निसिथ प्रमाणिक ने तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. हालांकि, साल 2018 में बंगाल के पंचायत चुनावों में उन्होंने टीएमसी के खिलाफ ही करीब 300 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े कर दिए थे, जिनमें से कई को जीत भी हासिल हुई थी. इसके बाद वह फरवरी 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे और उसी साल पार्टी ने उन्हें कूच बिहार सीट से लोकसभा चुनाव का टिकट भी दे दिया. कूच बिहार एक ऐसी सीट थी, जहां साल 2016 के उप चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार की जीत हुई थी.

बंगाल से दो मंत्रियों की हुई छुट्टी

बता दें कि पहले बंगाल से बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) और देवश्री चौधरी (Debshree Choudhury) राज्य मंत्री थीं. बाबुल सुप्रियो आसनसोल से सांसद हैं और केंद्रीय मंत्रिपरिषद में भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम राज्य मंत्री था. जबकि देबश्री चौधरी रायगंज से बीजेपी की सांसद हैं और फिलहाल महिला और बाल कल्याण राज्य मंत्री मंत्री था, लेकिन मंत्रिमंडल के विस्तार के पहले दोनों ही इस्तीफा दे दिया है और इन दोनों की मंत्री पद से छुट्टी हो गई है.