Miss Universe 2020 प्रतियोगिता में तीसरी रनरअप रहीं भारत की (Adline Castelino) का लुक आजकल चर्चा में है। इस प्रतियोगिता में Castelino ने पिंक साड़ी वियर की थी। जिसमें उनके लुक को इतना पसंद किया गया कि एक श्रीलंकाई आर्टिस्ट ने इससे इंस्पायर होकर एक गुड़िया बन डाली. इस कलाकार ने गुड़िया की तस्वीर इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की है.

Castelino ने ‘नेशनल कॉस्ट्यूम’ राउंड में पहनी थी साड़ी
श्रीलंकाई कलाकार निगेशन ने उसकी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसके बाद कास्टेलिनो ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कलाकार की रचना शेयर की है. गुड़िया की ड्रेस प्रतियोगिता में ‘नेशनल कॉस्ट्यूम’ राउंड के लिए कैस्टेलिनो के पहनावे से प्रेरित थी। एडलाइन कास्टेलिनो ने हाथ से बुनी गुलाबी साड़ी पहनी थी, जो राष्ट्रीय पुष्प कमल से प्रेरित थी.
यह भी पढ़ें: Andrea Meja बनीं मिस यूनिवर्स 2021, मिस इंडिया Adaline Castalino टॉप-5 में

5 महीने में तैयार हुई Miss Universe 2020 की साड़ी
साड़ी को हैदराबाद के रहने वाले श्रवण कुमार ने डिजाइन किया था. कैस्टेलिनो (Miss Universe 2020) ने कहा, बॉर्डर और पल्लू को 300 साल पुरानी पिचवाई कला रूप को दर्शाते हुए कढ़ाई के साथ बनाया गया था। इसका गुलाबी रंग कमल से प्रेरित था। एडलिन साउथ इंडिया से हैं. एडलिन ने Liva मिस डीवा यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम किया है
यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez, एक लाख लोगों तक खाना पहुंचाएंगी जैकलीन फर्नांडीज
एडिलिन का लुक है कमाल का…
पिंक साड़ी से लेकर ट्रैडिशनल ज्वैलरी तक, आर्टिस्ट ने एडलिन के लुक की सभी बारीकियों को खूबसूरती के साथ कैप्चर किया है। आर्टिस्ट ने इससे पहले अनुष्का
शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नोरा फतेही की भी डॉल बनाई है। चौथी पोजिशन पर रहीं एडलिन पर उस वक्त सभी की नजरें टिक गई थीं जब वे प्रतियोगिता में भारतीय पारंपरिक रंग में नजर आईं.
By- Richa R singh