Melody Touches Heart, सावेरी वर्मा का नया गाना छाप तिलक रिलीज

Melody हमेशा रूह को सुकून देती है। Melody में कोई बंधन नहीं कि वो ऐसा हो या वैसा हो।

सुपर डेडिकेशन का रिजल्ट सक्सेस

जब युथ कुछ नया करता है तो ऐसा लगता है। यह अच्छा और भी लगता है जब उस काम में सुपर डेडिकेशन हो। यही डेडिकेशन सक्सेस का रिजल्ट देती है। ऐसा काम किया है बॉलीवुड की युवा गीतकार सावेरी वर्मा ने। हाल ही में इनका नया गाना छाप तिलक रिलीज हुआ है। उम्मीद है इनकी डेडिकेशन और मेलेडी पसंद आएगी।

कम समय में नाम कमाया

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सावेरी वर्मा महिला गीतकारों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई और नाम कमाया है। पिछले 1-2 वर्षो में इंडिपेंडेंट म्यूजिक के हर दूसरे गाने में सावेरी वर्मा के लिरिक्स ही दिखाई दिए हैं। इसी शृंखला में सावेरी वर्मा का नया गाना ‘छाप तिलक’ रिलीज हो गया है।

यह भी पढ़ें: Why Rahman fought suicidal thoughts? क्यों खुदकुशी करना चाहते थे एआर रहमान?

वेडिंग साॅन्ग है

छाप तिलक एक वेडिंग साॅन्ग है, जिसका संगीत श्रेयस पुराणिक ने दिया है, राहुल वैद्य और पलक मुच्छल ने पार्श्वगायन किया है। छाप तिलक रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इसे सुनिएगा फिर अच्छी-बुरी राय बनना। आपके बिना सुने पहले ही बता दें कि यह वेडिंग साॅन्ग शानदार है। इसे सुनते ही इसकी धुन, लिरिक्स आपके ज़ुबान पर चढ़ जाएंगे और नाचने के लिए मजबूर कर देंगे।

Singer Saveri Verma in white black kurta

अलग काॅन्सेप्ट है

सावेरी वर्मा ने छाप तिलक गाने की चर्चा करते हुए बताया कि जब मुझे इस गाने के संगीतकार श्रेयस ने इस गाने के बारे में बात करने के लिये मीटिंग बुलाया। गाने का कॉन्सेप्ट समझाया की यह एक शादी का गाना है। इसमें हमको एक भी शब्द पंजाबी नहीं चाहिए। इस गाने का हुक छाप तिलक पे आएगा तो मुझे ये कॉन्सेप्ट ही बहुत पसंद आया था।

Listen to Saveri Verma : https://www.hungama.com/artist/saveri-varma/272956196/

UP का फोक टच

सावेरी वर्मा ने बताया कि छाप तिलक गाने को उत्तर प्रदेश का फोक रंग रंग दिया गया है। गाने में कई लाइव इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया गया। यही वजह से यह गाना बेहतरीन बना है। उम्मीद करती हूं कि जिस तरह श्रोताओं ने मेरे पिछले गानों को पसंद किया है और अपना प्यार दिया, उसी तरह छाप तिलक गाना भी लोगों को बेहद पसंद आएगा।