नई दिल्ली : 16वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के अंतिम दिन विपक्षी दलों ने दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार घर पर बैठक की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू, फारूक अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी मीटिंग रचनात्मक रही। हम सहमत हुए कि हम सभी का प्रमुख लक्ष्य बीजेपी द्वारा किए जा रहे संस्थानों पर हमले के खिलाफ लड़ाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बात हुई।
बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि बैठक में सकारात्मक बातचीत हुई। टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमें समन्वय की आवश्यकता है और हम प्री पोल गठबंधन के लिए तैयार हैं। ताकि हमारे बीच चुनाव के बाद किसी तरह का कंफ्यूजन न रहे