Many Job Opportunities in These Places in October- नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिये इस महीने भी कई जगह अवसर हैं। 18 से 21 साल से बड़ी उम्र के युवा अपनी योग्यता और रुचि के मुताबिक नीचे दिये गये जॉब लिंक पर एप्लाई कर सकते हैं।
JKSSB Recruitment 2021
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, बागवानी तकनीशियन ग्रेड-4, जूनियर असिस्टेंट, सेरीकल्चर असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, सीड एग्जामिनर ( Junior Assistant, Sericulture Assistant, Field Assistant, Junior Stenographer, Seed Examiner) जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार जल शक्ति विभाग, बागवानी विभाग और कृषि उत्पादन एवं किसान कल्याण विभाग के तहत 400 से अधिक रिक्तियां बताई गयी हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 09 अक्तूबर 2021 से शुरू हो जाएगी जो कि 9 नवंबर 2021 तक चलेगी। जेई, जूनियर स्टेनो, जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए शैक्षिक योग्यता जूनियर इंजीनियर (सिविल)- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/भारतीय विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में 03 साल का डिप्लोमा, सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री है। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल-https://ssbjk.org.in के माध्यम से ही आवेदन किया जाएगा। आवेदन शुल्क 350 रुपये है।
Post of Head Constable Vacant in CRPF
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने हेड कांस्टेबल (एचसी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें 15 अक्तूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के लिए 38 रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवारों को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है। इसके लिए crpf.gov.in पर विजिट कर अधिक जानकारी ली जा सकती है।
Many Job Opportunities-Maharashtra Metro Recruitment

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Metro Recruitment) ने एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर स्टेशन कंट्रोलर/ट्रैफिक कंट्रोलर/डिपो कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, सीनियर टेक्निशियन और अकाउंट असिस्टेंट (Additional Chief Project Manager, Chief Project Manager, Deputy General Manager, Assistant Manager, Senior Station Controller/Traffic Controller/Depot Controller, Train Operator, Senior Section Engineer, Section Engineer, Junior Engineer, Senior Technician and Account Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना निकाली है। अलग-अलग पदों के लिए रिक्तियों की संख्या भिन्न-भिन्न हैं। यदि आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन डिसिप्लिन में बीई/बीटेक (BE/B.Tech in Electronics/ Electronics & Telecommunication Discipline) की डिग्री है तो आवेदन में देर न करें। अंतिम तिथि 14 अक्तूबर 2021 है। आवेदन www.mahametro.org/Career.aspx पर जाकर करें।
Many Job Opportunities- APSC में करें आवेदन
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने श्रम कल्याण विभाग के तहत बीमा चिकित्सा अधिकारी (आईएमओ) के 15 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन 24 सितंबर, 2021 से शुरू हो चुका है जो कि 24 अक्तूबर 2021 तक जारी रहेगा। न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस होनी चाहिए और असम मेडिकल काउंसिल, 1960 के तहत पंजीकरण होना जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु 01/01/2021 को 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं हो। आवेदन करने के लिए apscrecruitment.in/#/auth/home देखें।
Vacancies in TJSB Sahakari Bank
टीजेएसबी सहकारी बैंक लिमिटेड नें ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसमें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं। ऑफिसर ट्रेनी आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है। आवेदन की अंतिम तिथि 03 अक्तूबर 2021 है अतः आज ही आवेदन कर दें। आवेदन करने के लिए लिंक tjsbbank.co.in/career है।