बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अक्सर अपने फैंस के सामने कुछ न कुछ नया करते नज़र आते हैं। इस बार उनका नया अवतार ख़तरों और adventure से फुल होने वाला है। दरअसल रणवीर सिंह बहुत जल्द बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ उनके शो में नज़र आएंगे। बहुत जल्द वो हमें बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में adventure करते दिखाई देंगे।
Man Vs Wild: Shooting के लिए Europe रवाना हुए रणवीर
रणवीर सिंह इस शो को शूट करने के लिए यूरोप रवाना हो चुके हैं। जहां वो हमें British Adventurer बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls)के साथ दमदार अंदाज में एडवेंचर करते हुए नजर आएंगे। इस शो की शूटिंग किसी Eastern European देश में की जानी है। रणवीर शो की शूटिंग को लेकर बेदह Excited हैं। आपको बता दें कि रणवीर शुरू से ही Adventure के शौकीन हैं। ये शो रिलीज कब होगा ये तो अभी फाइनल नहीं है लेकिन रणवीर के फैस को इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा।
यह भी पढ़ें: 9 Indian Special Forces Are The Best In The World

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगा शो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शो में रणवीर सिंह ब्रिटिश एडवेंटरर बेयर ग्रिल्स के साथ जबरदस्त एडवेंचर करते हुए दिखाई देंगे। सूत्रों की मानें तो इस शो का पूरा कॉन्सेप्ट बेयर ग्रिल्स का ही है और उन्होंने नेटफ्लिक्स के साथ चर्चा करने के बाद उन्होंने रणवीर सिंह को इस शो के लिए पूरी तरह से फिट बताया हैं। इसलिए अब रणवीर इस शो की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि रणवीर इस शो की शूटिंग इस शो की शूटिंग किसी ईस्टर्न यूरोपियन कंट्री में करने वाले हैं। और वो इस शो के लिए काफी एक्साइटिड भी हैं।
यह भी पढ़ें:रणवीर के साथ जमकर नाचीं दीपिका

Man Vs Wild: में नज़र आ चुके हैं अक्षय कुमार और रजनीकांत
इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और Bollywood actor Akshay Kumar भी Bare के शो ‘इन टू दी वाइल्ड’ में नज़र आ चुके हैं। बेयर ग्रिल्स ने अक्षय कुमार के साथ मैसूर के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग की थी।

बाद में सुपरस्टार रजनीकांत भी बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में एक दिन बिताते दिखे थे। उनके एपिसोड की शूटिंग भी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हुई थी।

जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में adventure करते नज़र आए थे।

क्या होता है इस शो में
यह शो जंगल में सर्वाइवल के बारे में है। इसमें बेयर ग्रिल्स बताते हैं कि जंगल में फंस जाने पर किस तरह से खुद को बचाया जा सकता है। वे मामूली चीजों के सहारे भूख मिटाने, जंगली जानवरों से बचाने जैसी तरकीबें बताते हैं.
Richa R Singh