अर्जुन के साथ मलाइका ने रिश्ते को कबूला, खुलकर कही दिल की बात…

malaika

अर्जुन के साथ मलाइका ने रिश्ते को कबूला। बॉलीवुड सेलिब्रिटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रिलेशनशिप को खुलकर स्वीकार किया है। काफी अरसे से इनकी दोस्ती सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों ब्यॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर और बेटे अरहान के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं, और दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन ने अब खुले तौर पर ऐलान कर दिया है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।

हाल ही हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू नें 43 वर्षीया मलाइका अरोड़ा ने 34 साल के अर्जुन कपूर से अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात की। मलाइका ने यह भी कहा कि उनके बेटे अरहान का अर्जुन कपूर के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर क्या कहना था। दरअसल मलाइका ने बताया कि उनके बेटे ने इसे स्वीकार किया है और वे दोनों अब पहले से ज्यादा खुश हैं।

बेटे को भी कबूल

इस रिश्ते के बारे में मलाइका ने बेटे को कब बताया और उनका क्या कहना था ? इस पर वे बताती हैं, ‘मेरा मानना है कि किसी भी हालात का सामना करने के लिए ईमानदार रहें. अपने करीबियों को यह बताना जरूरी है कि आपकी जिंदगी में क्या चल रहा है और फिर उन्हें समय देना चाहिए कि वे चीजों को समझ सकें. हमारे बीच में इस बारे में बात हुई और मुझे खुशी है कि आज सब पहले से ज्यादा खुश हैं.’ http://इंस्टाग्राम पर मलाइका का नया अवतार, अर्जुन कपूर भी देखते रहे गये…

बता दें कि कुछ दिन पहले मलाइका ने अर्जुन के बर्थडे पर एक तस्वीर के साथ उन्हें विश किया था।

अर्जुन के साथ मलाइका

हालांकि मलाइका अरोड़ा को अपने इस पोस्ट के लिये ट्रोल भी होना पड़ा। दरअसल अक्सर कुछ यूजर्स उन्हें उनकी और अर्जुन की उम्र के फासले को लेकर ट्रोल करते हैं। इस पर मलाइका कहती हैं, ‘जब आप रिलेशनशिप में होते हैं तो उम्र बीच में नहीं आती है. यहां सारा कनेक्शन दो दिल और दिमाग का होता है. दुर्भाग्य से हम उस समाज में रहते हैं जो समय के साथ कदम बढ़ाने को तैयार नहीं हैं. कम उम्र लड़की, अपने से बड़ी उम्र के पुरुष से प्यार करती है, यह हर जगह देखने को मिलता है, लेकिन जब कोई औरत ऐसा करे तो उसे ‘हताश’ और ‘बुढ्डी’ कह दिया जाता है… ‘  लेकिन इन सब बातों की वे परवाह नहीं करतीं। http://अर्जुन कपूर ने कबूला मलाइका से रिश्ता, बोले- कुछ गलत नहीं कर रहे

यह भी पढें: http://करिश्मा कपूर की यह तस्वीर है बेहद हॉट, बॉलीवुड ने की तारीफ