Haryana Bureaucracy में बड़ा बदलाव, 42 IAS के तबादले, 12 जिलों के बदल गये DC

manohar_lal_khattar
file

Haryana Bureaucracy में बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने एक झटके में 12 जिलों के डीसी बदल डाले। इनमें कई जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अच्छा काम नहीं हुआ। मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने इन अधिकारियों की मुख्यमंत्री से शिकायत की। मुख्यमंत्री स्वयं भी इन अफसरों के कामकाज से संतुष्ट नहीं थे।

इन ज़िलों के डीसी बदले

प्रदेश सरकार ने 42 आइएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। बदले गये अधिकारियों में चरखी दादरी, यमुनानगर, झज्जर, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, फतेहाबाद, पानीपत, नूंह, कैथल, सिरसा, सोनीपत और अंबाला जिलों के डीसी भी शामिल हैं। इसके अलावा चार जिलों दादरी, जींद, हिसार और गुरुग्राम के अतिरिक्त जिला उपायुक्त भी बदले गए हैं।

यह भी पढ़ें: Lockdown Extended-हरियाणा में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, दुकानों पर लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला

Haryana Bureaucracy में फेरबदल-अधिकारियों से मांगे थे सुझाव

बता दें कि गुरूवार को सीएम मनोहर लाल ने सभी जिलों के डीसी के साथ कोविड-19, ब्लैक फंगस व कोरोना की तीसरी लहर के सिलसिले में एक बैठक की थी। इस बैठक में सीएम ने सभी जिलों के डीसी से कोविड-19 को लेकर उनके अनुभवों, उनके द्वारा किए गए नये प्रयोग के अलावा भविष्य में संक्रमण से निपटने के लिए पांच-पांच सुझाव देने को कहा था। शुक्रवार को डीसी क सुझाव देने थे । माना जा रहा है कि जिनके सुझाव पसंद नहीं आये सरकार ने उन 12 जिलों के डीसी बदल दिए हैं। इतना ही नहीं अब अंदेशा है कि आने वाले दिनों में आईएएस के अलावा एचसीएस अधिकारियों के भी तबादले सकते हैं।

किसको कहां मिला तबादला

  • पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम को माइनिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
  • कला एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव डी़ सुरेश अब हाउसिंग फॉर ऑल डिपार्टमेंट के प्रिसिंपल सेक्रेटरी भी होंगे।
  • गुरुग्राम के मंडलायुक्त राजीव रंजन को मॉनिटरिंग एंड काेआर्डिनेशन डिपार्टमेंट का आयुक्त व सेक्रेटरी भी नियुक्त किया है।
  • यह भी पढ़ें:DC और Nodal Officers को हरियाणा सरकार के निर्देश-10 दिन में गांवों में हो जांच और सेनेटाइज़ेशन

Haryana Bureaucracy में बदलाव- शरणदीप कौर बराड़ को पंचकूला नगर निगम की आयुक्त होंगी

khattar on cycle
khattar on cycle
  • कुरुक्षेत्र की डीसी शरणदीप कौर बराड़ को पंचकूला नगर निगम की आयुक्त लगाया गया है। वे पंचकूला की जिला पालिका आयुक्त (डीएमसी) भी होंगी।
  • हिसार में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक अमरजीत सिंह मान को चरखी दादरी का डीसी बनाया गया है।
  • कैथल के डीसी सुजान सिंह को यहां से बदल कर आयुष हरियाणा का निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग निदेशक मनीराम शर्मा को गृह-।। में विशेष सचिव बनाया है।

राजीव रतन को फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन का कमिश्नर बनाया

  • हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन को खनन एवं भूविज्ञान विभाग का महानिदेशक भी लगाया गया है।
  • गृह विभाग में सचिव जगदीप सिंह को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
  • हाउसिंग फॉर ऑल डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ़ अंशज सिंह को प्राइमरी एजुकेशन का निदेशक लगाया है।
  • हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी राजीव रतन को फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन हरियाणा का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

Haryana Bureaucracy में खलबली-नितिन कुमार यादव को रोजगार विभाग का आयुक्त बनाया

  • प्राइमरी एजुकेशन के महानिदेशक नितिन कुमार यादव को रोजगार विभाग का आयुक्त लगाया है।
  • राज्य के श्रमायुक्त पंकज अग्रवाल को हरियाणा प्रशासनिक सुधार विभाग का आयुक्त व सचिव लगाया गया है।
  • श्रम विभाग उनके पास पहले की तरह बना रहेगा।
  • हरियाणा गवर्नेंस रिफॉर्म्स अथॉरिटी के सदस्य सचिव भी अग्रवाल होंगे।
  • गृह विभाग-।। के सचिव पंकज यादव को अंबाला रेंज का आयुक्त लगाया है।

गिरीश अरोड़ा अब यमुनानगर के नये डीसी, मुकुल कुमार कुरुक्षेत्र गये

  • हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला प्रशासक गिरीश अरोड़ा अब यमुनानगर के नये डीसी होंगे।
  • यमुनानगर डीसी मुकुल कुमार को यहां से बदल कर कुरुक्षेत्र का नया डीसी बनाकर भेजा गया है।
  • अंबाला के डीसी अशोक कुमार शर्मा अब हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी होंगे।
  • पंचकूला डीसी मुकेश कुमार आहूजा को यहां से बदल कर गुरुग्राम नगर निगम का आयुक्त लगाया है।
  • श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ भी आहूजा होंगे।

Haryana Bureaucracy में इन ज़िलों में हुआ यह फेरबदल

  • दादरी के डीसी राजेश जोगपाल को यहां से बदल कर हिसार में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्रशासक लगाया है।
  • सोनीपत डीसी श्याम लाल पूनिया अब झज्जर के नये डीसी होंगे।
  • झज्जर डीसी जितेंद्र कुमार-1 को यहां से बदल कर शुगरफैड का एमडी लगाया गया है।
  • गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह अब पंचकूला के डीसी होंगे।
  • श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ भी विनय ही होंगे।
  • पंचकूला में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक महावीर कौशिक को फतेहाबाद का डीसी लगाया गया है।
  • फतेहाबाद डीसी नरहरि सिंह बांगड़ को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक का प्रशासक बनाया गया है।