Jammu And Kashmir के त्राल में बीजेपी पार्षद को अंतिम विदाई, पुलिस का आग्रह-बिना सुरक्षा बाहर ना निकलें नेता

RAKESH PANDITA KASHMMIR

Jammu And Kashmir में त्राल में बृजनाथ पंडित के बेटे और बीजेपी पार्षद राकेश पंडित का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनकी बुधवार रात आतंकियों ने हत्या कर दी थी। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बीजेपी नेता राकेश पंडिता को आतंकियों ने गोली मारी. पंडित का पार्थिव शरीर सुबह करीब पौने नौ बजे रुपनगर स्थित उनके आवास पर ले जाया गया। जहां कोविड पाबंदियों के बावजूद भाजपा के शीर्ष नेताओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहां मौजूद लोगों ने ‘राकेश पंडित अमर रहे’ के नारे लगाए, जिन्हें सुनकर शोकाकुल परिवार जार-जार कर रो पड़ा।

Jammu And Kashmir में आतंकियों का एक सहयोगी भी ढेर

जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रमुख रविन्द्र रैना, सांसद जुगल किशोर शर्मा और पूर्व विधायक अजय भारती पंडित के आवास पर उपस्थित थे। राकेश पंडिता की हत्या पर परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि घाटी में कश्मीरी पंडितों की मौजूदगी अलगाववादियों को खटक रही है। उधर त्राल के एसओजी कैंप में पुलिस से हथियार छीन कर पुलिस पर फायरिंग करने वाले एक आतंकी के सहयोगी को भी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया.

पुलिस ने दिया मशविरा-सुरक्षा गार्ड के बिना न जायें

RAKESH PANDITA KASHMMIR WITH RAINA

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा प्राप्त लोगों से बिना सुरक्षा गार्ड बाहर निकलने से मना किया श्रीनगर, तीन जून (भाषा) पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर में सुरक्षा प्राप्त लोग उन्हें आवंटित सुरक्षा गार्ड के बगैर बाहर ना निकलें। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘सुरक्षा प्राप्त कोई भी व्यक्ति बगैर पीएसओ के बाहर ना जाए। जमीनी स्तर पर खतरे की आकलन करने के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।”

परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

rakesh pandita

उनकी हत्या पर बहनोई संजय रैना ने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ आतंकी हमदर्दों द्वारा जाल बिछाया गया था. उन्होंने आरोप लगाया
आतंकी हमदर्दों द्वारा जाल बिछाया गया है। जो कश्मीरी पंडितों को टारगेट कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि तीन अज्ञात आतंकवादियों ने त्राल नगर निगम के पार्षद राकेश पंडिता (Rakesh Pandit) पर उस समय गोलीबारी की जब वह त्राल पाइन में अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे. पंडिता ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके दोस्त की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

Jammu And Kashmir में इस तरह की वारदातों की PDP ने की निंदा

girdhari lal

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा नेता की हत्या की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादियों द्वारा भाजपा नेता राकेश पंडित की हत्या की खबर सुनकर सकते में हूं। हिंसा की ऐसी बिना सोची-समझी घटनाओं से जम्मू-कश्मीर को सिर्फ दुख मिला है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

पंडित का ‘शहीद’ होना व्यर्थ नहीं जाएगा-बीजेपी

raina

वहीं रैना ने कहा कि पंडित का ‘शहीद’ होना व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक बार फिर कश्मीर घाटी में खून बहाया है। कायर पाकिस्तानियों ने ऐसे समर्पित भाजपा कार्यकर्ता पर हमला किया है, जो हमेशा अंधेरे में आशा की किरण बनकर घाटी में पाकिस्तानियों को चुनौती देते रहे। उनका शहीद होना व्यर्थ नहीं जाएगा।’ रैना ने कहा, ‘घाटी में खून का होली खेलने वाले आतंकवादियों का खात्मा होगा। यह मानवता और कश्मीरियत की हत्या है।’ पिछले साल जून में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में एक और सरपंच की हत्या, कुलगाम में आतंकियों ने बीजेपी नेता अहमद खांडे को गोली मारी