
राजपूत समाज के सबसे बड़े संगठन ‘अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा’ (All India Kshatriya Mahasabha) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हरियाणा के गुड़गांव में राजपूत वाटिका में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर एक सादे और प्रभावशाली समारोह में पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह भदौरिया के निधन के बाद संगठन का नया अध्यक्ष चुने जाने को लेकर मंथन हुआ। अमर सिंह भदौरिया का दिल का दौरा पड़ने से 01-05-2021 को दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया था। पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह भदौरिया को श्रद्धांजलि देने के बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह महेदवास ने हरियाणा के ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर को नया अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर कार्यकारिणी के सदस्यों की सहमति मिलने के बाद कुलदीप सिंह तंवर को महासभा का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
1897 में हुआ था All India Kshatriya Mahasabha का गठन

गौरतलब है कि सन् 1897 में अवागढ़ के राजा बलवंत सिंह द्वारा गठित की गयी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सैकड़ों सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया। समारोह की अध्यक्षता मथुरा के पूर्व विधायक कुशलपाल सिंह एवं बैठक की गतिविधियों का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री गुलाब सिंह एवं जनबीर सिंह ने किया।
पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह भदौरिया की पत्नी सरोज भदौरिया भी रहीं मौजूद

महासभा के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह भदौरिया की पत्नी श्रीमती सरोज भदौरिया, कर्नाटक से आयीं महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्नपूर्णा सिंह, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राठौर , राजस्थान के अध्यक्ष शक्ति सिंह राजावत, दिल्ली के अध्यक्ष मंगल सिंह परिहार, बैंगलोर के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, हरियाणा के अध्यक्ष दलबीर सिंह चौहान, पंजाब के अध्यक्ष हरमेश सिंह राणा, उत्तराखंड के अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर, त्रिपुरा के अध्यक्ष वर्जित सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र राणा, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, युवा अध्यक्ष संदीप सिंह एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों ने विशेष तौर पर शिरकत की।
राजपूतों को जागरूक करके एक मंच पर लाया जायेगा- कुलदीप सिंह तंवर
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का अध्यक्ष चुने जाने पर कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि राजपूत समाज को एकजुट करके उनके मान-सम्मान, कल्याण और उत्थान के लिए काम किया जायेगा। देश भर में राजपूतों को जागरूक करके एक मंच पर लाया जायेगा।
By- Team Indiamoods