Kochi Metro Rail Limited Recruitment: नौकरी की चाह रखने वाले नौजवानों के लिए अच्छी खबर है. मेट्रो में वैकेंसी निकली है, लाखों में सैलरी मिलेगी. 27 फरवरी तक इन पदों के लिए आवेदन करें .कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (Kochi Metro Rail Limited) ने असिस्टेंट प्रबंधक / कार्यकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार 27 फरवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
KMRL Recruitment 2022
Kochi Metro Rail Limited Recruitment: कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने असिस्टेंट प्रबंधक / कार्यकारी के पद पर वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक अभ्यर्थी (Applicant) इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन (Apply) करने की आखिरी तारीख (Last Date) 27 फरवरी 2022 है.
आयु सीमा
सहायक प्रबंधक: इस पद के लिए आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष है, आरक्षण नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू है.
कार्यकारी: इस पद के लिए आयु सीमा अधिकतम 32 वर्ष है, आयु में छूट आरक्षण नियमों के अनुसार लागू है.
Kochi Metro Rail Limited Recruitment-2022 पात्रता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (Electrical and Electronics or Electronics and Communication Engineering) में B.E./B.Tech पूरा होना चाहिए. सिग्नलिंग क्षेत्र में मेट्रो रेल परियोजना में स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग में आवेदकों के पास न्यूनतम 3 से 5 वर्ष का अनुभव हो.
Kochi Metro Rail Limited Recruitment 2022- वेतन
अधिसूचना (Notification) के अनुसार इन पद के लिए वेतन 40 हजार रुपये से 1,60,000 रुपये मिलेगा.
कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के मुताबिक पद के लिए चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा.
ऐसे आवेदन करें
आवेदक आवेदन करने से पूर्व वेबसाइट (www.kochimetro.org/careers) में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन पत्र केएमआरएल वेबसाइट में लिंक का चयन करके ऑनलाइन भी भरा जा सकता है. सम्बंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड की जानी चाहिए, ऐसा न करने पर आवेदन को अधूरा माना जाएगा. सभी सहायक डाक्यूमेंट्स अपलोड किए जाने चाहिए.