आमिर खान और किरण राव के तलाक का मुद्दा (Boycott Amir Khan) सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड हो रहा है। bollywood की जानी मानी हस्तियों ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया है लेकिन फैंस का गुस्सा ज़रूरी सोशल मीडिया पर नज़र आ रहा है। अब जानते हैं आखिर क्यों सोशल मीडिया पर आमिर खान का जबरदस्त विरोध हो रहा है। फैंस उनको Brand Ambassador of love jihaad कह रहे हैं…हम आपको बताते हैं फैंस के रियेक्शन क्या हैं…..
आमिर खान की फिल्मों का बहिष्कार करने की मांग
जैसे ही किरण राव और आमिर खान के तलाक की खबर सामने आई। वैसे ही सोशल मीडिया पर Bollwood में लव जिहाद का मुददा गरमाने लगा। अब आमिर की फिल्मों का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है।
‘लव जिहाद Brand Ambassador आमिर खान’ !
आमिर खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर विरोध इस कदर बढ़ गया है कि उन्हे लव जिहाद का ब्रांड एंबेस्डर तक कहा जा रहा है। किरण से पहले आमिर रीना दत्ता से भी तलाक ले चुके हैं, जिससे उनके दो बच्चे हैं। अगर किरण की बात करें तो उनसे आमिर खान का एक बेटा है जिसका नाम आजाद आमिर खान है। हालांकि ज्वाइंट स्टेटमेंट में आमिर ने कहा है कि वे और किरण दोनों ही बेटे आजाद की मिलकार परवरिश करेंगे..
यह भी पढ़ें: Aamir Khan Divorce-अब दूसरी पत्नी से भी हो गया आमिर खान का तलाक, 15 साल पहले की थी किरण से शादी
क्या तीसरी शादी करने वाले हैं आमिर-Boycott Amir Khan
तलाक के बाद से ही आमिर की तीसरी शादी की अटकलें भी तेज हो गई हैं। आमिर की करीबी और दंगल फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को तलाक की वजह माना जा रहा है। साल 2016 से ही इनके अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई थी। बाद में दोनों को कई बार साथ मे स्पॉट भी किया गया ।अब माना जा रहा है कि दो हिदू लड़कियों को तलाक देने के बाद आमिर एक मुस्मिल एक्ट्रेस यानि सना शेख फातिमा से निकाह कर सकते हैं।
बॉलीवुड की शादियों को क्यों मिल रहा लव जिहाद एंगल…?
इससे पहले भी कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जिन्होंने हिंदू लड़कियों से शादी की और फिर अलग हो गए। इनमें सैफ अली खान और अमृता सिंह, फरहान अख्तर और उनकी वाइफ अधुना, नवाजुद्दीन और वाइफ आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे, अजरुद्दीन और संगीता बिजलानी शामिल हैं। सैफ ने अपने से 12 साल बडी अमृता सिंह से शादी की थी। सैफ उस वक्त 20 साल के थे जबकि अमृता 32 की थीं। हालांकि 13 साल तक चली इस शादी का अंत 2004 में हो गया ।
यह भी पढ़ें: आमिर और राजकुमार राव ने किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, हैं ना ये कमाल की न्यूज़

सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली फरहान अख्तर और अधुना भबानी का रिश्ता भी 16 साल तक चला फिर इनका तलाक हो गया ।अब फरहान अपनी गर्लफ्रैंड शिबानी दांडेकर के साथ एंजाय कर रहे हैं और उनकी मां शबाना आजमी और जावेद अख्तर भी इस रिश्ते से खुश हैं। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने उन पर मारपीट के आरोप लगाए थए । अजरुद्दीन ने भी संगीता बिजलानी से शादी की थी जो 13 साल चली इसके बाद दोनो के रास्ते जुदा हो गए। अब कहा जाता है कि उनका एक महिला खिलाड़ी के साथ अफेयर है…
आमिर का पुराना ट्वीट आया समाने
इस सब के बीच आमिर का एक पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि आमिर ने कहा है कि मेरी पत्नियां भले ही हिंदू हो लेकिन मेरे बच्चे हमेशा इस्लाम को ही मानेंगे। इसे लेकर आमिर की काफी आलोचना हो रही है।
फैंस आमिर की जमकर आलोचना कर रहे हैं…हालांकि आमिर ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि उनके कहने का मतलब यह बिलकुल नहीं था…