2019 लोकसभा चुनाव से पहले बजट में केन्द्र सरकार ने किसानों को भी खुश करने की कोशिश की है। करीब 12 करोड़ छोटे किसानों को हर साल 6 हजार रुपये खाते में मिलेंगे।
छोटे किसानों के खाते में हर साल 3 किस्त में 6 हजार रुपये की योजना लागू करने का ऐलान किया गया है। कृषि विशेषज्ञ स्वामीनाथन अय्यर ने अच्छी पहल करार दिया।
सरकार ने इसे किसान सम्मान योजना करार दिया है। किसानों के लिए सौगात की घोषणा करते हुए कहा, ‘किसानों के लिए किसान विकास सम्मान योजना शुरू होगी। छोटे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर ( लगभग 5 एकड़) तक जमीन है, उन किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये जाएंगे। यह राशि 3 इंस्टॉलमेंट में सीधे बैंक खातें में जाएगी। छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को न्यूनतम राशि मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी जाएगी। इससे लगभग 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।’
FM Piyush Goyal: This initiative will benefit 12 crore small and marginal farmers, at an estimated cost of Rs. 75,000 crore https://t.co/TdjD4wkwAi
— ANI (@ANI) February 1, 2019