Kiron Kher Birhday- पति अनुपम खेर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट और फोटोज, कैंसर से जूझ रही हैं सांसद

kiron kher birthday

Kiron Kher Birhday- बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी किरण खेर (Kiron Kher) आज अपना 69वां जन्मदिन मना कर रही हैं। किरण को बॉलीवुड में उनकी खास अदाकारी के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग कर अवॉर्ड भी हासिल किए। किरण खेर के जन्मदिन के मौके पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर उनके साथ अपने परिवार की तस्वीरें पोस्ट करके बधाई दी है।

अनुपम खेर ने लिखी Emotional Post

अनुपम खेर ने किरण के जन्मदिन पर उनकी कई तस्वीरें शेयर कर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे प्यारी किरण!! भगवान तुम्हें लंबी, सेहतमंद और खुशहाल जिंदगी दे। दुनियाभर में लोग तुम्हें तुम्हारी शख्सियत के लिए पसंद करते हैं।उन्होंने लिखा, तुम जिंदगी की हर परिस्थिति से कमाल की आत्मिक शक्ति और विनम्रता के साथ निपटती हो। सेहतमंद और सुरक्षित रहो। हमेशा प्यार और प्रार्थना।’

यह भी पढ़ें: सियासी मुद्दों पर बंटा बॉलीवुड, जानें कौन किस धड़े में शामिल

Kiron Kher Birhday

अनुपम द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में किरण खेर दलाई लामा के साथ, दोस्तों के साथ और परिवार के साथ नज़र आ रही हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:अनुपम खेर ने गरीब बच्चों को 5 स्टार में खिलाया खाना, देखें Video

Image

ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं किरण खेर

हालांकि, किरण खेर इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं और उनका इलाज जारी है। किरण खेर के पति और अभिनेता अनुपम खेर ने अप्रैल महीने में उनकी बीमारी को लेकर जानकारी दी थी। अनुपम खेर ने बताया था कि किरण को मल्टीपल माइलोमा की शिकायत है जो एक तरह का ब्लड कैंसर है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कोविड से उनके निधन की खबरें भी वायरल हुई थीं जिस पर उन्होने काफी नाराजगी जाहिर की थी।

किरण का फिल्मी सफ़र-Kiron Kher Birhday

किरण खेर जन्म 14 जून 1955 को चंडीगड़ में एक सिख परिवार में हुआ था। किरण ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई चंडीगढ़ से ही पूरी की है।  पढ़ाई पूरी करने के बाद किरण का रुझान एक्टिंग की तरफ बढ़ा और उन्होंने इस तरफ करियर बनाने के बारे में सोचा। किरण ने चंडीगढ़ में थिएटर ज्वाइन किया। इस थिएटर ग्रुप में अनुपम खेर भी थे यहीं उनकी दोस्ती अनुपम खेर से हुई थी। लेकिन इसके बाद किरण बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई चली गईं। किरण खेर ने अपने करियर कि शुरुआत साल 1973 में पंजाबी फिल्म ‘असर प्यार दा’ से की थी।

बंगाली फिल्म ‘बैरीवाली‘ के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड

किरण खेर ने 1996 में अमरीश पुरी के साथ श्याम बेनेगल की ‘सरदारी बेगम’ में काम किया, जो काफी चर्चित भी रही। इस फिल्म के लिए उन्हें स्पेशल जूरी अवार्ड से सम्मनित किया गया। उसके बाद उन्होंने ऋतुपर्णा घोष की बंगाली फिल्म बैरीवाली की, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Kiron Kher Birhday-फिल्म ‘देवदास’ से मिली खास पहचान

किरण ने अपनी एक्टिंग की असली छाप 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ से छोड़ी। किरण खेर ने मंगल पांडे, रंग दे बसंती, वीर-जारा, देवदास, कर्ज, हम, मै हूं ना, दोस्ताना, कभी अलविदा ना कहना, मिलेंगे-मिलेंगे, कमबख्त इश्क, कुर्बान, फना, एहसास, अजब गजब लव, खूबसूरत, टोटल सियापा जैसी कई फिल्में की। जब किरण का फिल्मी सफर बुरे दौर से गुजर रहा रहा था, तब उन्होंने छोटे पर्दे का सहारा लिया। उन्होंने कई टेलीविजन शो में काम किया।

बैडमिंटन खिलाड़ी भी रही हैं किरण खेर

बहुत कम ही लोग शायद ये बात जानते होंगे कि किरण बैडमिंटन की अच्छी प्लेयर रही हैं। एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ नेशन लेवल पर बैडमिंटन खेला है। Kiron Kher Birhday