Katrina and Vicky’s secret marriage- बॉलीवुड में सीक्रेट शादी करना और शादी की पार्टी और फोटोज़ की सीक्रेट रखना जैसी बातें आम हैं. दरअसल सेलेब्स ऐसी बातों से न केवल आम लोगों और फैंस को दूर रखकर शांति चाहते हैं बल्कि इससे वे मोटी कमाई भी करते हैं। आपको याद होगी, ऐश्वर्या और अभिषेक की चर्चित शादी। जिसकी कोई तस्वीर आपने कई महीनों तक नहीं देखी…..प्रियंका चोपड़ा से पहले सोनम कपूर मे अपनी शादी की तस्वीरों को बेचा था. उन्होंने अपनी लैविश और ग्रांड वेडिंग की तस्वीरों को फेमस फैशन मैग्जीन वोग इंडिया को बेचा था.
दरअसल इन दिनों चर्चा में है विक्की कौशल और कटरीना की सीक्रेट शादी। जिसकी चर्चा बहुत है लेकिन दोनों ने इस पर एक भी शब्द नहीं कहा है। कहा जा रहा है कि दोनों सीक्रेट तरीके से शादी कर रहे हैं और विक्की कौशल अपनी शादी की तस्वीरों और वीडियोज को लीक करना नहीं चाहते हैं, इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने शादी में आने वाले मेहमानों के लिए उन्होंने ये रूल बनाने के बारे में विचार किया. ताकि प्रियंका और सोनम की तरह वह अपनी शादी की तस्वीरों से लाखों रुपये कमा सके.
कब है शादी?
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी शादी को लेकर सुगबुगाहट तेज है. दिसंबर के दूसरे हफ्ते में राजस्थान के सवाईमाधोपुर में होने वाली इस शादी को लेकर दूल्हा-दुल्हन यानी विक्की और कैटरीना ने चुप्पी साधी हुई हैं. शादी राजस्थान में रॉयल अंदाज में होगा, जिसके लिए सारी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर चर्चाएं हैं कि इनकी शादी में मोबाइल फोन बैन होगा. यानी आने वाले मेहमानों का एंट्री बिना फोन के होगी.
Katrina and Vicky’s secret marriage-रॉयल वेडिंग में मेहमानों के लिए रखी है ये शर्त

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार्स अगले हफ्ते शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बॉलीवुड लाइफ की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के सवाई माधोपुर में शाही शादी करेंगे. हालांकि राजस्थान जाने से पहले ये जोड़ा मुबंई में कोर्ट मैरिज भी करेगा.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान -विक्की सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, ‘अंधाधुन’ बेस्ट फिल्म
सवाई माधोपुर के एक रिसॉर्ट में होगी कैटरीना और विक्की की शाही शादी
बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना की शादी की रस्में 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से महज 30 मिनट की दूरी पर स्थित सवाई माधोपुर के एक रिसॉर्ट सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होंगी. अपने स्पेशल डे के दिन दूल्हा और दुल्हन के सब्यसाची के आउटफिट्स पहनने की उम्मीद है.
Katrina and Vicky’s secret marriage-कैट और विक्की की शादी में नो फोन पॉलिसी रखी गई है
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में शादी के दौरान कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने नो-फोन पॉलिसी रखी है. दरअसल इस जोड़े ने शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को फोन ना लाने के लिए कहा है. यहां तक कि इन्होंने इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी को भी ये सख्त ताकीद की है कि उनकी शादी में कोई भी फोन लेकर ना आए.
दरअसल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सीक्रेट तरीके से शादी करने का प्लान कर रहे हैं, जिससे उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जा आ पाए. इस कारण से विक्की और कैट ने अपनी शादी में लोगों के मोबाइल फोन लाने पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जो कंपनी इस शादी को मैनेज कर रही है उस इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने शादी में आने वाले सभी गेस्ट से कह दिया है कि फोन लेकर वहां ना आएं.
कुल मिलाकर ये कहा जा रहा है कि अनाधिकारिक तौर पर फोटो और वीडियो वायरल ना हों इसलिए ऐसा किया जा रहा है.