Karva Chauth Puja Vidhi- श्रृंगार है ज़रूरी लेकिन पूजा की भी हो तैयारी, जानें पूजन की सही विधि और वक्त

karwachauth
karwachauth

Karva Chauth Puja Vidhi- सुहागिन महिलाओं को साल भर करवा चौथ का इंतज़ार रहता है। इस त्योहार पर जितना महत्व सजने संवरने का है , उतनी है अहम है पूजा विधि। इसके लिये श्रृंगार के साथ ही जरूरी है पूजन की पूरी तैयारी। सबसे पहले जरूरी है व्रत की पूरी सामग्री इकट्ठा कर लें। जैसे पीतल या मिटटी का टोंटीदार करवा, करवा का ढक्कन में रखने के लिए गेहूं, चलनी, कांस की तीलियां, कच्चा दूध, अगरबत्ती, फूल, चंदन, शहद, फल, मिठाई, दही, गंगाजल, चावल, सिंदूर, महावर, मेहंदी, चूड़ी, कंघी, बिंदी, चुनरी, प्रसाद के लिये हलुआ पूड़ी। पूजा की थाली को सुंदर तरीके से सजाएं। ज्यादातर घरों में करवाचौथ का कैलेंडर लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर खाएं ये पकवान

Karva Chauth Puja Vidhi

karva-chauth varat

पूजा में यदि कैलेंडर लगाने वाली हैं तो ध्यान दें कि ऐसी जगह पर कैलेंडर लगाएं जहां बार-बार आना जाना नहीं हो आप सही से पूजा कर पाएं। आप यदि कैलेंडर के आस-पास थोड़ी डेकारेशन कर लेती हैं तो पूजा करने वाली जगह और भी सुंदर लगेगी। यहां दीवाली की लाइटें भी लगा सकती हैं। कुछ महिलाएं करवाचौथ का कैलेंडर नहीं लगातीं, वे दीवार पर ही गेरू से फलक बनाकर पिसे चावलों के घोल से करवा चित्र बनाती हैं। सभी तैयारी पूरी होने पर नियमानुसार पूजन-अर्चन करें और प्रसन्न रहें।

हाथों में मेंहदी तेरे नाम की

दरअसल मेंहदी लगे हाथों में रंग-बिरंगी खनकती चूडि़यां, माथे पर आकर्षक बिंदिया, मांग में सिंदूर, सुंदर परिधान और तरह-तरह के आकर्षक गहने पहनीं महिलाएं इस दिन नववधू से कम नहीं लगतीं। वास्तव में करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के सजने-संवरने का एक विशेष अवसर है। तो फिर क्यों न आप भी इस विशेष अवसर पर नख से शिख तक ऐसी संवर जाएं कि आपको देखते ही आपके पति की नजरें भी आप से हटें ही नहीं। ऐसा सजें कि आप निखर-निखर जाएं। जानिए कुछ उपाय-

चेहरे पर दिखे दमकती आभा

karwachauth_sweet
karwachauth_sweet
  • मेकअप की शुरुआत से पहले 3-4 मिनट तक अपनी त्वचा की मसाज हनी क्लींजर से करें और फिर मोइस्ट कॉटन से अच्छी तरह साफ कर लें। मेकअप शुरू करने से पहले ध्यान रखें कि आपका मेकअप आपकी त्वचा की रंगत (टोन) के हिसाब से ही हो।
  • अगर त्वचा का रंग गेहुंआ है तो त्वचा को डार्क मेकअप अच्छा लुक देगा। यदि आपकी त्वचा की रंगत सांवली है तो आप पर येलो या आयवरी टोन वाला मेकअप ही फबेगा। यदि त्वचा का रंग गोरा है तो आप पर वेज और पिंक बेस्ड मेकअप अच्छा लगेगा।
  • ब्लशर की सहायता से आप अपने फेस को सही आकार दे सकती हैं। अगर आप गोरी हैं तो सॉफ्ट पिंक या वैज कलर का ब्लशर ही इस्तेमाल करें। यदि रंग गेहुंआ है तो वार्म पिंक और ब्राउन ब्लशर उपयुक्त रहेगा। सांवली रंगत वालों पर ब्रॉन्ज, कोका, सिनेमन, नटमग इत्यादि गहरे रंग का ब्लशर खूब फबेगा।
  • लिपस्टिक लगाते समय होठों पर सबसे पहले फिंगर टिप्स की सहायता से फाउंडेशन लगाकर ब्लेंड करें। लिप पेंसिल से होठों को सही आकार दें और लिप ब्रश की सहायता से अपनी ड्रैस से मैच करता हुआ लिप कलर लगाएं।

सजना है मुझे सजना के लिये

आंखों और होठों के लिए अच्छी कोल्ड क्रीम या ऑयल बेस्ड क्लींजर का ही उपयोग करें तो बेहतर है। अपनी आंखों को हाईलाइट करने के लिए गोल्ड, शिमर या ग्लिटर लगाएं। आंखों के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा अच्छा रहेगा। पहले आंखों के लैशेज पर ब्रश की सहायता से ऊपर से नीचे और फिर नीचे से ऊपर मस्कारा लगाएं। दो बार कोटिंग करें। सूखने के बाद कर्लर से लैशेज को कर्ल करें। आंखों को सही आकार देने के लिए आई ब्रो पेन्सिल का उपयोग करें। आई ब्रो अगर बहुत हल्की और पतली हों तो पतले ब्रश से ब्राउन या ब्लैक आई शैडो का इस्तेमाल करें। इससे आई ब्रो को अच्छा आकार मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: कल है Karwa Chauth, इस खास वजह से की जाती है चांद की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त

अपने परिधान और आभूषणों से मिलते हुए आई शैडो का ही उपयोग करें। आई लाइनर के रूप में किसी भी लिक्विड कलर के साथ ब्लू, ब्राउन, डार्क ग्रीन या ब्लैक कलर लगा सकती हैं।मेकअप अधिक समय तक टिका रहे, इसके लिए ऑयल फ्री फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें। फाउंडेशन का चुनाव त्वचा की रंगत के हिसाब से ही करें। मैट फाउंडेशन से नेचुरल लुक आता है। फाउंडेशन लगाने के बाद ठीक तरह से ब्लेंडिंग भी ज़रूरी है।