मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी आज आनंद पीरामल संग विवाह बंधन में बंध जाएंगी। उदयपुर पैलेस में इस शाही शादी का आयोजन हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के सारे सितारे पहुंचे हैं। इस दौरान एक के बाद एक ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें बॉलीवुड सितारों की डांस और मस्ती साफ दिखाई दे रही है। ताज़ा वीडियो करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन के एक साथ डांस करने का है। बता दें कि अभिषेक और करिश्मा की कभी शादी होने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों से दोनों की सगाई टूट गई थी।
इससे पहले उदयपुर में आयोजित ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में नामचीन बॉलीवुड सितारों ने जमकर इंज्वॉय किया. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन जैसे कई बड़े सितारों ने इस पार्टी में शिकरत की। वीडियो में ऐश्वर्या और करिश्मा एक साथ डांस करती दिख रही हैं।
अंबानी परिवार ने प्री वेडिंग सेरेमनी के लिए उदयपुर का 5 स्टार होटल उदयविलास 5 दिन के लिए बुक करवाया था। वायरल हो रहे वीडियो में ऐश्वर्या, अभिषेक और करिश्मा के अलावा दीपिका, रणवीर और दूसरे सितारे भी एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।