दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को 5जी वायरलेस नेटवर्क तकनीक (5G in India) के खिलाफ अभिनेत्री जूही चावला की याचिका पर ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक शख्स उनकी फिल्मों के गाने सुनाने लगा। जस्टिस के निर्देश पर इस शख्स को हटाए जाने के बाावजूद, वह दोबारा शामिल होकर बीच-बीच में जूही चावला की फिल्मों के गीत गाने लगा। जूही दक्षिण अफ्रीका से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई में शामिल थीं।
बार-बार 5G Wireless Network की सुनवाई में शामिल हो रहा था शख्स
अलग-अलग नाम से सुनवाई में शामिल होने वाले शख्स ने सबसे पहले ‘हम हैं राही प्यार के’ फिल्म का गाना ‘घूंघट की आड़ में दिलबर का दीदार अधूरा रहता है’ गाया। इसके बाद उसे सुनवाई से हटा दिया गया। लेकिन वह सुनवाई में फिर जुड़ गया और गाने लगा ‘लाल लाल होठों पे गोरी किसका नाम है… जूही चावला’। दोबारा हटाए जाने पर वह जुड़ा तो ‘मेरी बन्नो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी’ गाया। अंत में व्यक्ति ने कहा, ‘जूही मैम कहां हैं, मैं उन्हें नहीं देख पा रहा।’
यह भी पढ़ें: खेती कर रही हैं जूही चावला, किचन गार्डन में बोये टमाटर और मेथी
कोर्ट में शख्स ने गाये ये गाने
‘लाल लाल होठों पे गोरी किस्का नाम है…’
‘मेरी बन्नो की आएगी बारात…’
हम हैं राही…
घूंघट की आड़ में…
5G Wireless Network मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस मिढा हुए नाराज़

इस पर जज ने इस व्यक्ति की आवाज बंद करने का निर्देश दिया। जस्टिस जेआर मिढा ने कोर्ट मास्टर को कार्यवाही रोकने को कहा और दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इस व्यक्ति का पता लगाने का निर्देश दिया। जूही चावला ने मंगलवार शाम ट्विटर पर अदालत की सुनवाई में शामिल होने के लिए लिंक साझा किया था।
5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित किए जाने के खिलाफ जूही ने डाली है याचिका
बता दें कि ‘इश्क’ ‘कयामत से कयामत तक’, ‘स्वर्ग’, ‘बोल राधा’ बोल जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वालीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला ने देशभर में 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित किए जाने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस पर बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रखा लिया है। वहीं, कोर्ट ने जूही चावला से पूछा कि 5G को लेकर सरकार संपर्क किए बिना वह सीधे मामले को लेकर कोर्ट क्यों आ गई हैं?