JioFiber vs Airtel Xtreme-अपना नेट कनेक्शन अपडेट या अपग्रेड करना चाहते हैं तो जिओ या एयरटेल मैं से किसी एक को परेफरेंस देते हैं लेकिन फिर भी कंफ्यूज रहते हैं की आखिर कोन सा प्लान अच्छा है, कोण सा प्लान लाइन, तो हम आपको बताते हैं की आपके लिए कोण सा ब्रॉडबैंड प्लान अच्छा है.
JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान
Jio और Airtel दोनों ने हाल ही में अपने वाईफाई प्लान को अपडेट किया है। JioFiber मंथली, क्वाटरली, सेमी-एनुअली और एनुअल प्लान प्रदान करता है। चार्ज यूजर्स द्वारा चुने गए प्लान पर निर्भर करता है। सबसे सस्ते JioFiber प्लान का मासिक किराया 399 रुपये है। हालांकि प्लान्स की उपलब्धता उस क्षेत्र पर भी निर्भर करती है जहां आप रहते हैं। आपको हर JioFiber प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।
JioFiber का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

JioFiber के 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में आपको 30Mbps इंटरनेट स्पीड से 3300GB डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ कोई ओटीटी ऐप एक्सेस नहीं मिलता है। वैधता की बात की जाए तो प्लान की वैधता 30 दिनों की है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।
JioFiber vs Airtel Xtreme-JioFiber का 699 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
JioFiber के 699 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान प्लान में 100Mbps की स्पीड से 3300GB डाटा मिलता है। इस प्लान में कोई OTT ऐप एक्सेस शामिल नहीं है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।
JioFiber का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान, JioFiber vs Airtel Xtreme
JioFiber के 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान प्लान में 150Mbps की स्पीड से 3300GB डाटा मिलता है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Voot Select, SonyLIV, ZEE5, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Universal +, Lionsgate Play, Discovery+, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, ALTBalaji और JioSaavn जैसी 16 ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन शामिल है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।
JioFiber का 1499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
JioFiber के 1499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान प्लान में 300Mbps की स्पीड से 3300GB डाटा मिलता है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में Netflix (Basic), Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Voot Select, SonyLIV, ZEE5, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Universal +, Lionsgate Play, Discovery+, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, ALTBalaji और JioSaavn जैसी ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।