Jesus And Mary Records 100% Cut Off for Psychology- जानें किस कॉलेज में कितनी कट ऑफ

jesus_and_merr
jesus_and_merr

Jesus And Mary Records 100% Cut Off for Psychology- दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज ने अपने Psychology (मनोविज्ञान पाठ्यक्रम) के लिए 100% कट ऑफ अंक दर्ज किए हैं। Psychology के लिए अनारक्षित कट ऑफ 99% है, लेकिन जिन छात्रों के पास बेस्ट ऑफ फोर में मनोविज्ञान नहीं है, उन्हें आवेदन करने के लिए 100% अंकों की आवश्यकता होगी। डीयू के जीसस एंड मैरी कॉलेज ने यूजी प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ सूची जारी की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीकॉम (ऑनर्स) के लिए कटऑफ 98 फीसदी और इकोनॉमिक्स के लिए 98.5 फीसदी है।

सेंट स्टीफंस कॉलेज

सेंट स्टीफंस, हालांकि डीयू का हिस्सा है लेकिन वह अपनी कट-ऑफ सूचियां अलग से जारी करता है और इसकी अपनी प्रवेश प्रक्रिया है। कॉलेज ने हाल ही में कट-ऑफ अंक जारी कर चुका है। इसके अनुसार, बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए कट-ऑफ 99.5 फीसदी है। वहीं वाणिज्य, मानविकी और विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों के लिए बीए फिलॉसफी ऑनर्स के लिए कट-ऑफ क्रमशः 98 प्रतिशत, 98.75 प्रतिशत और 97 प्रतिशत है। जबकि बीए इतिहास (ऑनर्स) के लिए, यह वाणिज्य के छात्रों के लिए 99 प्रतिशत, मानविकी के लिए 98.25 और विज्ञान के छात्रों के लिए 99 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें: 975 youth will be recruited in Chhattisgarh Police-सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिये 1 अक्टूबर से करें रजिस्ट्रेशन

देशबंधु कॉलेज

देशबंधु कॉलेज ने कॉलेज में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार, बीएससी फिजिक्स के लिए कट ऑफ मार्क्स 98 फीसदी है, जबकि सबसे कम बीए (ऑनर्स) हिंदी के लिए 82 फीसदी रहा है। वहीं सभी विषयों के लिए मेरिट लिस्ट कॉलेज ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। स्टूडेंट्स पोर्टल पर लॉगइन करके चेक कर सकते हैं।

DU Cut off list 2021-Aryabhatta College

डीयू के आर्यभट्ट कॉलेज (Aryabhatta College) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ सूची की थी। आर्यभट्ट कॉलेज की पहली डीयू कटऑफ 2021 सूची में 13 स्नातक पाठ्यक्रम शामिल हैं। इसके अनुसार, सामान्य वर्ग में कटऑफ बीए ऑनर्स साइकोलॉजी में 98.5 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल इस विषय के लिए पहली कटऑफ सूची के तहत 97% कटऑफ रहा था। वहीं इस साल बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए मेरिट पिछले साल के समान 98% फीसदी रही।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए एक प्रतिशत अंक के उछाल के साथ 96 % रही है।

इतिहास में 95 और 86 फीसदी रही मेरिट

आर्यभट्ट कॉलेज के अन्य कुछ पाठ्यक्रमों में कटऑफ में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। इसके तहत,बीए (ऑनर्स) इतिहास के लिए कटऑफ में दो प्रतिशत अंक की वृद्धि हुई है, जहां साल 2020 में 93% फीसदी रही थी। वहीं साल 2021 में 95% तक गई है। इसके अलावा बीए (ऑनर्स) हिंदी की मेरिट में ज्यादा उछाल देखने को मिला। इसके अनुसार,जहां मेरिट पहले 80 % थी। वहीं इस साल बढ़कर 86 % फीसदी हो गई है। इसके साथ ही बीकॉम (H) कटऑफ इस साल 98% है, पिछले साल के मुकाबले इस बार 1.5 प्रतिशत अंक की वृद्धि हुई है और बीए (H) पॉलिटिकल साइंस प्रोगाम के लिए मेरिट 96% तक रही।इसके अलावा अनारक्षित श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए बीएससी (H) कंप्यूटर साइंस के लिए कटऑफ में महज.5 प्रतिशत अंक की बढ़ोत्तरी रही और इस प्रकार मेरिट 97% रही। वहीं बीएससी (एच) मैथ्स के लिए भी मामूली वृद्धि हुई है, केवल एक प्रतिशत बिंदु बढ़ने के साथ इस विषय में मेरिट 97% रही है।