JEE Advanced Exam-जेईई मेन्स की रिजल्ट घोषित हो चुका है। छात्र अपना रिज़ल्ट https://jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। अब जेईई की एडवांस परीक्षा होनी है जिसका आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को दो शिफ्टों में होगा। सुबह 9 से 12 के बीच पेपर-1 और दोपहर ढाई बजे से 5.30 बजे के बीच पेपर-2 होगा।
Important Dates Of Schedule
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 13 सितंबर
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 19 सितंबर
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 20 सितंबर
- एडमिट कार्ड – 25 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे।
- परीक्षा तिथि – 3 अक्टूबर
- Provisional Answer Key– 10 अक्टूबर
- Result and final answer key की घोषणा – 15 अक्टूबर
- Architecture Aptitude Test (AAT) के लिए रजिस्ट्रेशन – 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021
- Architecture Aptitude Test (AAT) (एएटी) की तिथि – 18 अक्टूबर 2021
- AAT रिजल्ट की घोषणा – 22 अक्टूबर 2021
JEE Advanced Exam- परीक्षा आईआईटी खड़गपुर द्वारा कराई जाएगी
JEE Advanced exam के जरिए ही देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है। इस बार परीक्षा आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) द्वारा आयोजित कराई जाएगी। जेईई मेन में बेहतर स्कोर करने वाले सफल अभ्यर्थियों में 2.5 लाख छात्रों को जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इससे पहले जेईई एडवांस्ड 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जून से शुरू होनी थी लेकिन इसे कोरोना के चलते टाल दिया गया था। परीक्षा 3 जुलाई को प्रस्तावित थी लेकिन इसे भी स्थगित कर दिया गया था। आईआईटी संस्थानों में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। योग्य छात्र jeeadv.ac.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होनी थी लेकिन जेईई मेन रिजल्ट ( JEE Main Result 2021 ) में देरी के चलते इसे दो दिन के लिए टाला गया। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर तक है और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 तक है। यह भी पढ़ें: NEET और JEE परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस ने जताई चिंता, कहा-छात्रों की सुरक्षा पर विचार करे सरकार
JEE Advanced Exam- पिछले साल वाले छात्र भी हो सकेंगे अपीयर

जो छात्र 2020 में जेईई मेन्स पास कर चुके हैं और पिछले साल कोविड से संबंधित मुद्दों के कारण जेईई-एडवांस पेपर देने के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे, उन्हें सीधे जेईई-एडवांस्ड 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अनुमति दी जाएगी। यह केवल जेईई-एडवांस 2021 के लिए मान्य होगा और इन उम्मीदवारों को इस साल के उम्मीदवारों से अतिरिक्त माना जाएगा।
कोविड से पहले थे यह प्रोविजन्स
बता दें कि साल 2020 तक उम्मीदवार को जेईई-एडवांस के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होते थे, लेकिन इस साल, मानदंड को इस तथ्य पर विचार करते हुए बदल दिया गया है कि कोरोना महामारी की वजह से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द हो गईं थीं। ब्रोशर के अनुसार इस साल जेइई- एडवांस के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:No NEET Exam in Tamil Nadu- तमिलनाडु में नीट परीक्षा न करवाने का विधेयक पारित, 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला
JEE Advanced Cut Off 2021
जेईई एडवांस्ड कट ऑफ 2021 जनरल, ओबीसी, एससी / एसटी और अन्य श्रेणियों के लिए अलग-अलग होता है। उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड रैंक सूची में शामिल होने के लिए जेईई एडवांस्ड कटऑफ स्कोर करना होता है। IIT में प्रवेश के लिए आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई एडवांस्ड में भाग लेने के लिए तय जेईई एडवांस्ड कटऑफ 2021 को सुरक्षित करने और रैंक सूची में जगह बनाने की आवश्यकता होती है। जेईई एडवांस्ड 2021 को 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा। IIT जेईई एडवांस्ड परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड 2021 में भाग लेने वाले सभी संस्थानों में प्रवेश देने के लिए विचार किया जाएगा।
उम्मीदवारों के लिए यहां जेईई एडवांस्ड कटऑफ (JEE Advanced Cutoff) उपलब्ध कराया जाता है जिससे उन्हें एडमिशन लेने के लिए अंकों का पता लगाने में सहायता होती है।