1.जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने जम्मू श्रीगनर हाइवे से गुजर रहे CRPF के काफिले को निशाना बनाया
2.आतंकियों ने हाइवे पर अवंतिपुरा में विस्फोटकों से भरी कार से CRPF के काफिले पर टक्कर मार दी।
3.धमाके के बाद CRPF के वाहन के परखच्चे उड़ गए
4.धमाके के बाद आतंकियों ने CRPF के वाहनों और बसों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
5. सीआरपीएफ की 76वीं बटैलियन के जवानों को जैश के आतंकियों ने निशाना बनाया।
Also Read:
जम्मू कश्मीर में विस्फोट में 40 जवान शहीद, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी
6.CRPF के काफिले में 70 से ज्यादा वाहन थे। जिसमें 2500 जवान शामिल थे
7. जिस काफिले पर यह हमला हुआ, वो जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था
8.जैश ए मोहम्मद ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।
9.सूत्रों के मुताबिक जैश के आतंकी आदिल अहमद ने ये आतंकी हमला किया
10.आतंकी हमले के बाद अवंतिपोरा, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इस हमले के बाद सेना ने जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रैफिक रोक दिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है